ETV Bharat / entertainment

BB 18: विवियन ने खोला राज, आखिर क्यों हैं वह 'बिग बॉस का लाडला', सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़े तार - BIGG BOSS 18

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में विवियन डीसेना ने 'बिग बॉस का लाडला' होने का खुलासा किया है.

Vivian-Sidharth Shukla
विवियन डीसेना-सिद्धार्थ शुक्ला (IANS-ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 15, 2024, 11:29 AM IST

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' का 'लाडला' विवियन डीसेना ने बिग बॉस से मिले टैग के बारे में खुलासा किया है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में एलिस कौशिक के साथ खुलकर बातचीत की और बताया कि उन्हें लाडला क्यों कहा जाता है. वहीं, बीते गुरुवार को इस सप्ताह बीबी हाउस को नया टाइम गॉड मिला है.

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में विवियन डीसेना ने एलिस कौशिक के साथ बैठकर बिग बॉस से मिले टैग लाडला के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि शो उन्हें लाडला क्यों कहता है. विवियन ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिए बिना उन्हें याद किया. विवियन और सिद्धार्थ बहुत अच्छे रह चुके हैं. सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विजेता थे.

विवियन ने खुद को और दिवंगत एक्टर को इंडस्ट्री में केवल दो ऐसे लोग बताया जो मेकर्स के सामने सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखते थे. विवियन का मानना ​​है कि शायद यही कारण है कि मेकर्स उन्हें रियलिटी शो का 'लाडला' कहते हैं. एलिस कौशिक यह समझना चाहती है कि वह कहां गलत हो रही है। विवियन उसे ग्रुप में सबसे कमजोर कड़ी कहते हैं.

'बिग बॉस 18' को मिला नया टाइम गॉड
'बिग बॉस 18' के नए टाइम गॉड के लिए एक नया टास्क रखा गया था. नए टाइम गॉड की रेस में रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर और चाहत पांडे थे. घर का टाइम गॉड बनने के लिए तीनो कंटेस्टेंट्स को चाय चुराने थे. वहीं, बाकी घरवालों को तीनों में से किसी एक को सपोर्ट करने के लिए दोनों दावेदारों की टोकरी से चाय चुराकर अपने पसंदीदा दावेदार की टोकरी में डालने थे.

इस टास्क के दौरान घरवालों के बीच काफी हाथापाई देखी गई, जिसमें अविनाश और दिग्विजय की हाथापाई ने सबका ध्यान खींचा. हालांकि इस टास्क में रजत दलाल विजयी रहे और घर के नए टाइम गॉड चुने गए.

'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. वहीं, 'वीकेंड का वार' शुक्रवार और शनिवार को प्रसारित हो रहा है. इस बार वीकेंड का वार में अफरीन खान घर से बाहर हुए है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' का 'लाडला' विवियन डीसेना ने बिग बॉस से मिले टैग के बारे में खुलासा किया है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में एलिस कौशिक के साथ खुलकर बातचीत की और बताया कि उन्हें लाडला क्यों कहा जाता है. वहीं, बीते गुरुवार को इस सप्ताह बीबी हाउस को नया टाइम गॉड मिला है.

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में विवियन डीसेना ने एलिस कौशिक के साथ बैठकर बिग बॉस से मिले टैग लाडला के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि शो उन्हें लाडला क्यों कहता है. विवियन ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिए बिना उन्हें याद किया. विवियन और सिद्धार्थ बहुत अच्छे रह चुके हैं. सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विजेता थे.

विवियन ने खुद को और दिवंगत एक्टर को इंडस्ट्री में केवल दो ऐसे लोग बताया जो मेकर्स के सामने सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखते थे. विवियन का मानना ​​है कि शायद यही कारण है कि मेकर्स उन्हें रियलिटी शो का 'लाडला' कहते हैं. एलिस कौशिक यह समझना चाहती है कि वह कहां गलत हो रही है। विवियन उसे ग्रुप में सबसे कमजोर कड़ी कहते हैं.

'बिग बॉस 18' को मिला नया टाइम गॉड
'बिग बॉस 18' के नए टाइम गॉड के लिए एक नया टास्क रखा गया था. नए टाइम गॉड की रेस में रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर और चाहत पांडे थे. घर का टाइम गॉड बनने के लिए तीनो कंटेस्टेंट्स को चाय चुराने थे. वहीं, बाकी घरवालों को तीनों में से किसी एक को सपोर्ट करने के लिए दोनों दावेदारों की टोकरी से चाय चुराकर अपने पसंदीदा दावेदार की टोकरी में डालने थे.

इस टास्क के दौरान घरवालों के बीच काफी हाथापाई देखी गई, जिसमें अविनाश और दिग्विजय की हाथापाई ने सबका ध्यान खींचा. हालांकि इस टास्क में रजत दलाल विजयी रहे और घर के नए टाइम गॉड चुने गए.

'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. वहीं, 'वीकेंड का वार' शुक्रवार और शनिवार को प्रसारित हो रहा है. इस बार वीकेंड का वार में अफरीन खान घर से बाहर हुए है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.