हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' का 'लाडला' विवियन डीसेना ने बिग बॉस से मिले टैग के बारे में खुलासा किया है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में एलिस कौशिक के साथ खुलकर बातचीत की और बताया कि उन्हें लाडला क्यों कहा जाता है. वहीं, बीते गुरुवार को इस सप्ताह बीबी हाउस को नया टाइम गॉड मिला है.
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में विवियन डीसेना ने एलिस कौशिक के साथ बैठकर बिग बॉस से मिले टैग लाडला के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि शो उन्हें लाडला क्यों कहता है. विवियन ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिए बिना उन्हें याद किया. विवियन और सिद्धार्थ बहुत अच्छे रह चुके हैं. सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विजेता थे.
'Vivian talking about Sidharth made me so emotional, miss you Siddy. :(#SidharthShukla #VivianDsena #BiggBoss18 #BB18pic.twitter.com/zQeQmGbrCl
— min 🍉 (@minahilnabeel25) November 14, 2024
विवियन ने खुद को और दिवंगत एक्टर को इंडस्ट्री में केवल दो ऐसे लोग बताया जो मेकर्स के सामने सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखते थे. विवियन का मानना है कि शायद यही कारण है कि मेकर्स उन्हें रियलिटी शो का 'लाडला' कहते हैं. एलिस कौशिक यह समझना चाहती है कि वह कहां गलत हो रही है। विवियन उसे ग्रुप में सबसे कमजोर कड़ी कहते हैं.
'बिग बॉस 18' को मिला नया टाइम गॉड
'बिग बॉस 18' के नए टाइम गॉड के लिए एक नया टास्क रखा गया था. नए टाइम गॉड की रेस में रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर और चाहत पांडे थे. घर का टाइम गॉड बनने के लिए तीनो कंटेस्टेंट्स को चाय चुराने थे. वहीं, बाकी घरवालों को तीनों में से किसी एक को सपोर्ट करने के लिए दोनों दावेदारों की टोकरी से चाय चुराकर अपने पसंदीदा दावेदार की टोकरी में डालने थे.
#Livefeed :-
— Rajat Dalal Parody (@rajat_9629_) November 14, 2024
Rajat Bhai Ke Time God bante hi Bigg Boss Ke Tone change ho Gaye!🤣🤣
Systumm 🔥💪#RajatDalal #BiggBoss18 #Rahat pic.twitter.com/w8JQa05q3C
इस टास्क के दौरान घरवालों के बीच काफी हाथापाई देखी गई, जिसमें अविनाश और दिग्विजय की हाथापाई ने सबका ध्यान खींचा. हालांकि इस टास्क में रजत दलाल विजयी रहे और घर के नए टाइम गॉड चुने गए.
'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. वहीं, 'वीकेंड का वार' शुक्रवार और शनिवार को प्रसारित हो रहा है. इस बार वीकेंड का वार में अफरीन खान घर से बाहर हुए है.