डीग (भरतपुर). कस्बे में ऑपरेशन आवाज के तहत शुक्रवार को एडिशनल एसपी बुगलाल मीणा की अध्यक्षता में भरोसा संगठन की महिलाओं द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में महिलाओं ने अधिकारियों को महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बालकाओं की हो रही तस्करी जैसे अपराधों से अवगत करवाया.
भरतपुर से आई आंगन संस्था की सदस्य सुचिता ने बताया कि उनकी यह संस्था गांव-गांव, ढांणी-ढांणी मौजूद हैय इस संस्था का मुख्य उद्देश्य महिलाओं पर अत्याचार, दुष्कर्म संबंधी कानूनों के बारे में जानकारी देना है. साथ ही उन्हें कानून द्वारा दिए गए अधिकारों के बारे में अवगत भी करवाना है. इसके लिए भरोसा नामक टीम भी गठित की गई है. जिसका परिणाम अब दिखने लगा है.
उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर पुलिस से जानकारी प्राप्त कर महिलाओं और बालिकाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भरोसा नामक समितियों का गठन किया गया है. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सीओ और थानाधिकारी सहित टाउन चौकी प्रभारी को महिलाओं की बताई समस्याओं के समाधान और आवश्यक गश्त करने के निर्देश दिए.
कपासन में पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक
वहीं कपासन में भी ऑपरेशन आवाज के तहत कल्याणराय मंदिर परिसर में पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को कानून की जानकारी दी. साथ महिलाओं ने इस दौरान अधिकारियों से खुलकर अपने अनुभव साझा किए.
पढ़ेंः गुर्जर आंदोलन को लेकर धौलपुर में धारा 144 लागू ...सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रहेगी पैनी नजर
थानाधिकारी हिंमाशु सिंह राजावत ने बताया कि पुलिस वृत्ताधिकारी दलपत सिंह भाटी के आतिथ्य में आवाज कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएसपी दलपत सिंह भाटी ने बताया कि किसी भी महिला के साथ किसी भी तरह का अपराध होता है, तो वह पुरंत पुलिस को बताएं. जिससे समय पर उसे सुरक्षा मुहैया करवाई जा सके.