कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के गांव जुरहेरी में एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. जिसके चलते कामां विधायक जाहिदा खान ने भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और भरतपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से वार्ता करने के बाद ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केडी शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गांव जुरहेरी के लिए रवाना कर दी है.
ये टीम सभी संदिग्ध लोगों की जांच करेगी और उन्हें जांच के लिए होम आइसोलेशन के अलावा जिला अस्पताल के आइसोलेट में जांच उपरांत भेजा जाएगा. कामां विधायक जाहिदा खान ने बताया कि कामां क्षेत्र के गांव जुरहेरी निवास फारुख पुत्र सुकराती को चिकित्सा विभाग की आरआर की टीम ने भरतपुर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था. जहां उसकी जांच कराई गई जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे जयपुर के लिए भिजवा दिया गया है.
साथ ही मामले को लेकर भरतपुर जिला कलेक्टर सहित भरतपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से वार्ता की गई, जिसके बाद खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा के नेतृत्व में जुरहरा थाना पुलिस के साथ टीम को गांव रवाना किया है. जहां टीम गांव में सभी लोगों की जांच करेगी. क्षेत्र के लोगों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है.
पढ़ें- भरतपुर में सामने आया पहला Corona Positive केस, दिल्ली मरकज से लौटा था बुजुर्ग
सरकार और प्रशासन पूर्ण तरीके से मदद कर रहा है. साथ ही विधायक ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि कोई भी सच्चाई क्षेत्र के लोग नहीं छुपाएं. अगर कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उसकी तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दें, जिससे उसकी जांच कराई जा सके और इस कोरोनावायरस संक्रमण को जड़ से खत्म किया जा सके.