ETV Bharat / state

मेयर ने किया कचरा प्लांट का दौरा, जल्द कचरे के निस्तारण के निर्देश - भरतपुर

मंत्री की फटकार के बाद नगर निगम के अधिकारी एक्शन में आए. मेयर ने बताया, कि जबतक कचरा प्लांट शुरू नहीं होता, तबतक कचरा प्लांट के चारों तरफ दीवार खड़ी की जाएगी. इससे कचरा उड़ कर खेतों में नहीं जाएगा.

मेयर ने किया कचरा प्लांट का दौरा Mayor visits the waste plan
मेयर ने किया कचरा प्लांट का दौरा
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 4:35 PM IST

भरतपुर. कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सभी विभागों की समीक्षा के दौरान नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई थी. मंत्री की फटकार के बाद नगर निगम के अधिकारी एक्शन में दिखे. मेयर अभिजीत निगम के अधिकारियों के साथ नोह कचरा प्लांट पहुंचे और कचरे के निस्तारण को लेकर अधिकारियों से चर्चा की.

मेयर ने किया कचरा प्लांट का दौरा

कचरा प्लांट के दौरे के बाद मेयर अभिजीत ने कहा, कि कचरा प्लांट के हालात ज्यादा ही खराब हैं. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की परमिशन TTZ (Taj Trapezium Zone) से आनी बाकी है. निगम की तरफ से Pollution Control Board को लेटर लिख दिया गया है. जैसे ही हमें TTZ से NOC मिल जाएगी, वैसे ही कचरा प्लांट शुरू हो जाएगा. कचरे से तीन तरह की खाद बनेगी.

पढ़ें :नदबई विधायक जोगिंदर अवाना के कार्यकाल को 1 साल पूरे, अभिनंदन समारोह का आयोजन

मेयर ने बताया, कि जबतक कचरा प्लांट शुरू नहीं होता, तबतक कचरा प्लांट के चारों तरफ दीवार खड़ी की जाएगी. जिससे खेतों में कचरा नहीं उड़ेगा. आवारा जानवर भी नहीं आएंगे. मक्खियों से निजात दिलाने के लिए दवा छिड़की जाएगी.

नोह कचरा प्लांट काफी समय पहले बनाया गया था. नोह गांव के लोगों से कहा गया था, कि कचरे से खाद बनेगी और सस्ते दाम पर मिलेगी. कचरा प्लांट की वजह से गांव का भी विकास होगा.लेकिन जब से कचरा प्लान बनाया गया है, उसके कुछ साल बाद कचरा प्लांट लगाया लेकिन कुछ महीने चलने के बाद से ही कचरा प्लांट बंद हो गया और गांव में कचरा इकट्ठा होने लगा. अब गांव वालों के सामने परेशानी है, कि इस कचरा प्लांट की वजह से गांव में मक्खियां रहती हैं, जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. कचरे से थैली उड़कर ग्रामीणों के खेतों में जाती है, जिसकी वजह से जमीन बंजर होती जा रही है.

भरतपुर. कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सभी विभागों की समीक्षा के दौरान नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई थी. मंत्री की फटकार के बाद नगर निगम के अधिकारी एक्शन में दिखे. मेयर अभिजीत निगम के अधिकारियों के साथ नोह कचरा प्लांट पहुंचे और कचरे के निस्तारण को लेकर अधिकारियों से चर्चा की.

मेयर ने किया कचरा प्लांट का दौरा

कचरा प्लांट के दौरे के बाद मेयर अभिजीत ने कहा, कि कचरा प्लांट के हालात ज्यादा ही खराब हैं. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की परमिशन TTZ (Taj Trapezium Zone) से आनी बाकी है. निगम की तरफ से Pollution Control Board को लेटर लिख दिया गया है. जैसे ही हमें TTZ से NOC मिल जाएगी, वैसे ही कचरा प्लांट शुरू हो जाएगा. कचरे से तीन तरह की खाद बनेगी.

पढ़ें :नदबई विधायक जोगिंदर अवाना के कार्यकाल को 1 साल पूरे, अभिनंदन समारोह का आयोजन

मेयर ने बताया, कि जबतक कचरा प्लांट शुरू नहीं होता, तबतक कचरा प्लांट के चारों तरफ दीवार खड़ी की जाएगी. जिससे खेतों में कचरा नहीं उड़ेगा. आवारा जानवर भी नहीं आएंगे. मक्खियों से निजात दिलाने के लिए दवा छिड़की जाएगी.

नोह कचरा प्लांट काफी समय पहले बनाया गया था. नोह गांव के लोगों से कहा गया था, कि कचरे से खाद बनेगी और सस्ते दाम पर मिलेगी. कचरा प्लांट की वजह से गांव का भी विकास होगा.लेकिन जब से कचरा प्लान बनाया गया है, उसके कुछ साल बाद कचरा प्लांट लगाया लेकिन कुछ महीने चलने के बाद से ही कचरा प्लांट बंद हो गया और गांव में कचरा इकट्ठा होने लगा. अब गांव वालों के सामने परेशानी है, कि इस कचरा प्लांट की वजह से गांव में मक्खियां रहती हैं, जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. कचरे से थैली उड़कर ग्रामीणों के खेतों में जाती है, जिसकी वजह से जमीन बंजर होती जा रही है.

Intro:मंत्री की फटकार के बाद एक्शन में आये नगर निगम के अधिकारी। नोह् कचरा प्लांट का लिया जाएगा। जल्द ही कचरा निस्तारण का दिया आश्वाशन। मेयर को ग्रामीणों ने बताई अपनी समस्याएं।


Body:भरतपुर- 12-11-2019
एंकर- भरतपुर में कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सभी विभागों की समीक्षा की थी। जिसमे नगर निगम के अधिकारियों को मंत्री जी फटकार का सामना करना पड़ा था। लेकिन फटकार के बाद आज नगर निगम के अधिकारी एक्शन में दिखे। मेयर अभिजीत निगम के अधिकारियों के साथ नोह् कचरा प्लांट पहुँचे। और कचरे निस्तारण को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।
कचरा प्लांट के दौरे जे बाद मेयर अभिजीत ने कहा कि कचरा प्लांट के ज्यादा ही हालात खराब हैं। उन्होंने बताया कि जो सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की परमिशन TTZ (Taj Trapezium Zone) से आनी बाकी है। निगम की तरफ से Pollution Control Bord को लेटर लिख दिया गया है। जैसे ही हमे TTZ से NOC मिल जाएगी। तब NOC मिलते ही कचरा प्लांट शुरू हो जाएगा। और कचरे में से तीन तरह के खाद्य बनेंगे। उन्होंने कहा कि यहाँ की हालत बिल्कुल ठीक नही हम कोशिश कर रहे है कि हमें जल्द से जल्द NOC मिले। और हम कचरा प्लांट शुरू कर सके। और गाँव के लोगो को गंदगी से निजात मिल सके।
मेयर ने बताया कि जब तक कचरा प्लांट शुरू नहीं होता तब तक कचरा प्लांट के चारों तरफ दीवार खड़ी की जाएगी ताकि जो कचरा उड़ कर गाँव वालों के खेत मे जाता है वह रुक सके इसके अलावा ग्रामीण आवारा जानवरो से भी परेशान है चार दिवारी करने से उनको आवारा जानवरो से भी निजात मिलेगी। इसके अलावा मक्खियों से निजात दिलाने के लिए दवा छिड़की जाएगी जिससे गाँव मे जो मक्खियों का आतंक है वह कम हो।
वही आपको बता दे कि नोह् कचरा प्लांट काफी समय पहके बनाया गया उस समय नोह् गाँव के लोगो से कहा गया था कि इस प्लांट में जो भी कचरा आएगा उससे खाद्य बनेगी और ग्रामीणों को सस्ते दामो पर अच्छी खाद्य मिल सकेगी इसके अलावा कचरा प्लांट होने की वजह से गाँव का भी विकास होगा। लेकिन जब से कचरा प्लान बनाया गया है उसके कुछ साल बाद कचरा प्लांट लगाया लेकिन कुछ महीने चलने के बाद से ही कचरा प्लांट बंद हो गया और गाँव मे कचरा इकट्ठा होने लगा। अब गाँव वालों के सामने इतनी परेशानी है कि इस कचरा प्लांट की वजह से गाँव मे मखियाँ रहती है। जिन्होंने लोगों का जीना दुश्वार किया हुआ है। इसके अलावा कचरे से थैली उड़कर ग्रामीणों के खेतों में जाती है जिसकी वजह से जमीन बंजर होती जा रही है। और फसल खराब हो रही है। इसके अलावा भी ग्रामीणों को कचरा प्लांट से कई परेशानियां है जिसके लिए ग्रामीण आये दिन आंदोलन करते रहते है। लेकिन समस्या का निस्तारण नही किया जाता।
बाइट- अभिजीत, मेयर


Conclusion:नोह् कचरा प्लान पर कचरे से खाद्य बनने वाला प्लांट बंद होने के बाद ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए ग्रामीण आये दिन आंदोलन भी करते है। लेकिन कल केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के निर्देश के बाद आज मेयर अभिजीत ने कचरा प्लांट का दौरा किया। और जल्द से जल्द प्लांट शुरू करने के लिए अधिकारियों के साथ प्लान तैयार किया।
बाइट- अभिजीत, मेयर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.