भरतपुर. जिले के सेवर क्षेत्र के गांव घसोला में शनिवार को एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. दोनों पक्षों में एक दिन पहले मामूली कहासुनी हुई थी जिसके चलते विवाद बढ़ गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
सेवर थाना के एएसआई दरब सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि घसोला गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया है. सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंची जहां पर ईश्वर सिंह घायल हालत में लहूलुहान पड़ा था. उसे आरबीएम जिला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें. Murder in Bharatpur: पत्नी की हत्या कर मायके वालों को किया फोन- खेत में पड़ा है शव
यह थी घटना
एएसआई दरब सिंह ने बताया कि ईश्वर सिंह गांव में दुकान से सामान खरीदने गया था. वहां पर आरोपी गोविंद गुर्जर ने पुराने विवाद पर ईश्वर सिंह के साथ लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में ईश्वर सिंह को गंभीर चोट पहुंची जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी हुई थी. उसी की वजह से शनिवार को फिर से झगड़ा हुआ.
घटना की सूचना पाकर सेवर थाना प्रभारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली. ईश्वर सिंह का आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से ही आरोपी गोविंद गुर्जर और अन्य लोग गांव से फरार हैं, पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.