डीग. भरतपुर रियासत के अंतिम शासक रहे कर्नल सवाई महाराजा बृजेंद्र सिंह (Maharaja Brijendra Singh) की 103वीं जयंती के अवसर पर पर्यटन मंत्री और स्थानीय विधायक विश्वेंद्र सिंह (minister Vishvendra Singh participated ) ने डीग में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मेरे पूर्वजों ने राजधर्म निभाते हुए जनता की सेवा की है. उसी तरह मैं भी सच्चा सेवक होते हुए आपकी सेवा करूंगा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरपंच हो या पालिका अध्यक्ष, हमें जनता की सेवा के लिए चुना जाता है. इसलिए हमें जनता की सेवा करनी चाहिए. उन्होेंने कहा कि 25 करोड़ रुपए की लागत से पूछरी के लोठा में आयुर्वेद हेल्थ केयर सेंटर बनाया जाएगा. शीध्र ही मांडेरा रुध की चारदीवारी कराते हुए गौशाला का निर्माण कराया जाएगा. सिंह ने कहा कि जिस प्रकार 70 साल बाद बाद डीग-कुम्हेर की जनता को चंबल का पानी मिलना शुरू हुआ है. उसी प्रकार गुडगांव कैनाल बारहमासी शुरू की जाएगी. चंबल के लिए भी पैसा लाया जाएगा. मैं मुख्यमंत्री को भरतपुर लेकर आऊंगा, खासकर डीग में जिससे कि क्षेत्र की और भी समस्याओं का समाधान हो सके.
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर विधायक वाजिव अली ने कहा कि भरतपुर के शासकों ने राजधर्म निभाते हुए हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों की सेवा की है. ये हिन्दू-मुस्लिम एकता का परिचय देता है. नगर पालिका मंडल अध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया के नेतृत्व में भी 21 किलो की फूलों की माला एवं चांदी का मुकुट पहना स्वागत किया गया.
विश्वेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भरतपुर जिले के भाजपा जनप्रतिनिधियों ने कोई भी विकास कार्य नहीं किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई एवं भ्रष्टाचार के विरोध में रैली वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे.
विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत
कैबिनेट मंत्री बनने के बाद विधायक विश्वेंद्र सिंह का अपनी विधानसभा में पहले दौरा को लेकर सरपंच संघ, व्यापार मंडल, वस्त्र व्यापार मंडल, लाला मुरारी लाल स्मृति, स्वर्णकार समाज सहित विभिन्न समाजों के व्यक्तियों ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया.