नदबई (भरतपुर). जिले के डहड़ा मोड़ के पास 3 बदमाशों ने हथियारों के दम पर भाई-बहन से लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बदमाशों ने भाई-बहन से बाइक, मोबाइल सहित नकदी लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि गांव शाहपुर निवासी राजकुमार अपनी बहन को दिखाने के लिए गुरुवार शाम नदबई लेकर आया था. उपचार कराने के बाद दोनों नदबई से अपने गांव वापस लौट रहे थे. इस दौरान डहरा मोड़ के पास गांव रैना की सपाट पर पीछे से बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया. बदमाशों ने पीड़ित के सिर पर पिस्टल तानकर उसकी जेब में रखे पांच हजार रुपए, मोबाइल और मोटरसाइकिल को लूट लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो (loot with brother and sister in Bharatpur) गए. फिलहाल पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.