ETV Bharat / state

Khelo India Cricket Tournament: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले, खेलों में बढ़ रहा है भारत का वर्चस्व - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को (Khelo India Cricket Tournament) खेलो इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लिया. उन्होंने कहा कि खेलों में अब भारत का वर्चस्व बढ़ रहा है.

Lok Sabha Speaker Om Birla,  Lok Sabha Speaker Om Birla in Bharatpur
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला.
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 10:06 PM IST

भरतपुर. भारत खेलों के क्षेत्र में दुनियाभर में नाम कमा रहा है. विदेशी धरती पर तिरंगा लहरा रहा है, भरतपुर शौर्य और महाराजा सूरजमल की धरती है, यहां के खिलाड़ियों का भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबदबा रहा है. रविवार को खेलो इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में यह बात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कही.

उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया जैसे आयोजनों के माध्यम से गांव, ढाणी की प्रतिभा को आगे आने के लिए मंच मिला है. इससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकेंगे और प्रतिभा दिखा सकेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि नौजवानों की ऊर्जा, सामर्थ्य और हौसले के दम पर देश खेलों के क्षेत्र में खूब नाम कमा रहा है. भरतपुर की पहलवानी के किस्से खूब मशहूर हैं. यह शौर्य और महाराजा सूरजमल की धरती है, यहां के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबदबा रहा है. यहां के खिलाड़ी इस तरह के आयोजनों से और आगे बढ़ेंगे.

पढ़ेंः Urban Olympic Games: 23 जून से शुरू होंगे खेल, स्थान तैयार उपकरणों का इंतजार, ऑफीशियल भी तय नहीं

खेलों में बढ़ रहा भारत का वर्चस्वः लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत हुए खेल महोत्सव से दूरदराज क्षेत्र की प्रतिभाओं को मौका मिला है. खेलों में अब भारत का वर्चस्व बढ़ रहा है, आने वाले समय में खिलाड़ी देश का मस्तक और ऊंचा करेंगे. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सामर्थ्यवान होंगे, तो देश खेलों में और आगे बढ़ेगा. ऐसे आयोजनों से गांवों की प्रतिभाओं को एक मंच मिला है, इससे यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपना लोहा मनवाएंगे. इस अवसर पर सांसद रंजीता कोली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर खेलों को बढ़ावा देने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल, कार्यक्रम संयोजक यश अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेष सिंह, अलवर के पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल आदि मौजूद रहे.

भरतपुर. भारत खेलों के क्षेत्र में दुनियाभर में नाम कमा रहा है. विदेशी धरती पर तिरंगा लहरा रहा है, भरतपुर शौर्य और महाराजा सूरजमल की धरती है, यहां के खिलाड़ियों का भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबदबा रहा है. रविवार को खेलो इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में यह बात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कही.

उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया जैसे आयोजनों के माध्यम से गांव, ढाणी की प्रतिभा को आगे आने के लिए मंच मिला है. इससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकेंगे और प्रतिभा दिखा सकेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि नौजवानों की ऊर्जा, सामर्थ्य और हौसले के दम पर देश खेलों के क्षेत्र में खूब नाम कमा रहा है. भरतपुर की पहलवानी के किस्से खूब मशहूर हैं. यह शौर्य और महाराजा सूरजमल की धरती है, यहां के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबदबा रहा है. यहां के खिलाड़ी इस तरह के आयोजनों से और आगे बढ़ेंगे.

पढ़ेंः Urban Olympic Games: 23 जून से शुरू होंगे खेल, स्थान तैयार उपकरणों का इंतजार, ऑफीशियल भी तय नहीं

खेलों में बढ़ रहा भारत का वर्चस्वः लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत हुए खेल महोत्सव से दूरदराज क्षेत्र की प्रतिभाओं को मौका मिला है. खेलों में अब भारत का वर्चस्व बढ़ रहा है, आने वाले समय में खिलाड़ी देश का मस्तक और ऊंचा करेंगे. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सामर्थ्यवान होंगे, तो देश खेलों में और आगे बढ़ेगा. ऐसे आयोजनों से गांवों की प्रतिभाओं को एक मंच मिला है, इससे यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपना लोहा मनवाएंगे. इस अवसर पर सांसद रंजीता कोली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर खेलों को बढ़ावा देने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल, कार्यक्रम संयोजक यश अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेष सिंह, अलवर के पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.