भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के बैरखों गांव निवासी बीएसएफ जवान जितेंद्र कुमार जाटव को गुरुवार को उनके पैतृक गांव में पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. जवान जितेंद्र कुमार जाटव का गुरुवार सुबह पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा, पूरा गांव 'भारत माता की जय' और 'जितेंद्र कुमार अमर रहे' के जयकारों से गूंज उठा. गमगीन माहौल में जवान जितेंद्र का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
गुरुवार सुबह जैसे ही पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, जितेंद्र के परिजन चीत्कार कर उठे और गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं. जवान जितेंद्र कुमार जाटव के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए गांव से बाहर एक खेत में ले जाया गया. इस दौरान राज्य मंत्री और वैर विधायक भजनलाल जाटव समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों ने जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने जवान जितेंद्र कुमार जाटव का स्मारक विधायक कोष से तैयार करवाने की घोषणा की.
पढ़ेंः भीलवाड़ाः रेजांगला शौर्य दिवस पर 114 शहीदों को दी श्रद्धांजलि...
गौरतलब है कि जवान जितेंद्र कुमार जाटव त्रिपुरा में कार्यरत थे. 20 दिन पहले वो छुट्टी पर आए थे. त्रिपुरा में ड्यूटी के दौरान जितेंद्र की तबीयत खराब होने पर पहले उन्हें बीएसएफ के पैंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां तबीयत में सुधार नहीं होने पर 4 दिन पहले ही अगरतला के अस्पताल में भर्ती कराया था. तबीयत ज्यादा खराब होने पर जवान जितेंद्र कुमार जाटव ने मंगलवार रात को अंतिम सांस ली. जितेंद्र कुमार जाटव के परिवार में पत्नी रेखा और 4 साल का बेटा देवेश कुमार है.