भरतपुर. उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए लैंडस्लाइड के दौरान नदी के तेज बहाव में भरतपुर के रूपवास और यूपी के आगरा निवासी दो लोग बह गए. घटना में लापता दोनों शख्स रिश्ते में जीजा-साले लगते थे और दोनों केदारनाथ में फूल माला और तस्वीरों की दुकान लगाते थे. अभी तक दोनों का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है. इधर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
परिजन शैली ने बताया कि रूपवास क्षेत्र के ग्राम नगला बंजारा निवासी विनोद और उत्तर प्रदेश के आगरा क्षेत्र के सोनपुर जाजौली निवासी जीजा मुलायम के साथ करीब एक माह पूर्व केदारनाथ गया था. केदारनाथ में जीजा-साले दोनों फूल माला और तस्वीरों की दुकान लगाते थे. साथ में मुलायम का भाई जवाहर भी केदारनाथ में ही रहता था.
इसे भी पढ़ें - केदारघाटी में भारी बारिश से भूस्खलन, मलबे की चपेट में आई तीन दुकानें, 3 शव बरामद, 17 लोग लापता
जवाहर ने बताया कि गुरुवार रात को केदारनाथ के गौरीकुंड में लैंडस्लाइड हो गया. अधिक बरसात की वजह से नदी का बहाव तेज हो गया और वहां तीन होटल, दो दुकानें बह गईं. हादसे के समय विनोद और मुलायम अपनी दुकान में सोए थे. नदी के तेज बहाव में दुकान के साथ ही दोनों बह गए. इस घटना में कुल 19 लोगों के बहे जाने की सूचना है.
घटना के बाद से ही स्थानीय प्रशासन लगातार रेस्क्यू कर रहा है अभी तक चार लोगों के शव बरामद कर गए हैं. जबकि 15 लोग अभी भी लापता हैं. इस पूरी घटना की जानकारी परिजनों को जवाहर ने दी. गनीमत रही कि घटना के समय जवाहर दुकान में मौजूद नहीं था. घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.