ETV Bharat / state

Bharatpur Crime : भूमाफियाओं ने फर्जीवाड़ा कर अपने नाम कराया बुजुर्ग की जमीन का पट्टा, अब दे रहे जान से मारने की धमकी - Land mafia fraudulent

भरतपुर में भूमाफियाओं ने फर्जी तरीके से एक बुजुर्ग की जमीन का पट्टा अपने नाम करा लिया. वहीं, अब बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

Land mafia fraudulent in bharatpur
Land mafia fraudulent in bharatpur
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 8:11 PM IST

भरतपुर. नगर निगम के फर्जी पट्टा प्रकरण के बाद अब शहर के एक बुजुर्ग की जमीन का भूमाफियाओं द्वारा फर्जीवाड़ा कर अपने नाम पट्टा कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. भूमाफियाओं ने न केवल बुजुर्ग की जमीन का पट्टा अपने नाम करा लिया, बल्कि अब उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

शहर के कुम्हेर गेट प्रताप कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग औंकारनाथ बंसल ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में लिखा है कि सेक्टर-3 के बगल में 75 बीघा कॉलोनी में उसका 214.99 वर्ग गज का आवासीय भूखंड संख्या 49 है. भूखंड का बयानामा बुजुर्ग के नाम है. साथ ही नगर विकास न्यास की एनओसी भी है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan SOG Action: भूमाफिया पर कार्रवाई से स्थानीय पुलिस ने खींचे हाथ, एक्शन में आई एसओजी...हथियार संग दबोचे बदमाश

भूखंड के आधे हिस्से में पड़ौसी राकेश गौड़ व दिलीप कुमार ने जबरन बाउंड्री बनाकर अपने भूखंड में मिला लिया है. इतना ही नहीं फर्जकारी व धोखाधड़ी से नगर सुधार न्यास से अपने नाम पट्टा भी जारी करा लिया है. बगल में भूखंड संख्या 41 है, जिसमें बुजुर्ग का आलमारी का कारखाना संचालित होता था, जिसे भूमाफियाओं ने जबरन बंद करवा दिया है. उसके दरवाजे के सामने पानी छोड़ दिया है व गंदगी डलवाना शुरू कर दिया है.

रिपोर्ट में बताया कि जब भी बुजुर्ग कारखाने में जाता है तो भूमाफिया उसे जान से मारने की धमकी देते हैं. आरोप है कि अजय शर्मा, सुधांशु गौड़ और 10-12 गुंडे भूमाफिया गिरोह बनाकर जमीनों पर अवैध कब्जा करते हैं. इसी तरह उन्होंने भूखंड संख्या 46 व 47 के भी फर्जकारी कर नगर सुधार न्यास से पट्टे जारी करा लिए हैं. बुजुर्ग ने भूमाफियाओं से परिवार को जानमाल का खतरा बताया है.

भरतपुर. नगर निगम के फर्जी पट्टा प्रकरण के बाद अब शहर के एक बुजुर्ग की जमीन का भूमाफियाओं द्वारा फर्जीवाड़ा कर अपने नाम पट्टा कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. भूमाफियाओं ने न केवल बुजुर्ग की जमीन का पट्टा अपने नाम करा लिया, बल्कि अब उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

शहर के कुम्हेर गेट प्रताप कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग औंकारनाथ बंसल ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में लिखा है कि सेक्टर-3 के बगल में 75 बीघा कॉलोनी में उसका 214.99 वर्ग गज का आवासीय भूखंड संख्या 49 है. भूखंड का बयानामा बुजुर्ग के नाम है. साथ ही नगर विकास न्यास की एनओसी भी है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan SOG Action: भूमाफिया पर कार्रवाई से स्थानीय पुलिस ने खींचे हाथ, एक्शन में आई एसओजी...हथियार संग दबोचे बदमाश

भूखंड के आधे हिस्से में पड़ौसी राकेश गौड़ व दिलीप कुमार ने जबरन बाउंड्री बनाकर अपने भूखंड में मिला लिया है. इतना ही नहीं फर्जकारी व धोखाधड़ी से नगर सुधार न्यास से अपने नाम पट्टा भी जारी करा लिया है. बगल में भूखंड संख्या 41 है, जिसमें बुजुर्ग का आलमारी का कारखाना संचालित होता था, जिसे भूमाफियाओं ने जबरन बंद करवा दिया है. उसके दरवाजे के सामने पानी छोड़ दिया है व गंदगी डलवाना शुरू कर दिया है.

रिपोर्ट में बताया कि जब भी बुजुर्ग कारखाने में जाता है तो भूमाफिया उसे जान से मारने की धमकी देते हैं. आरोप है कि अजय शर्मा, सुधांशु गौड़ और 10-12 गुंडे भूमाफिया गिरोह बनाकर जमीनों पर अवैध कब्जा करते हैं. इसी तरह उन्होंने भूखंड संख्या 46 व 47 के भी फर्जकारी कर नगर सुधार न्यास से पट्टे जारी करा लिए हैं. बुजुर्ग ने भूमाफियाओं से परिवार को जानमाल का खतरा बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.