भरतपुर. जिले के आमोली टोल प्लाजा पर 12 जुलाई को कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अब भरतपुर पुलिस हथियारों को बरामदगी में जुटी है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना के बाद फरार होने के बाद रिवॉल्वर करौली के पांचना बांध के पुल से नीचे फेंक दी थी. रविवार को पुलिस ने करौली पहुंच कर पांचना बांध के पुल के नीचे हथियार की तलाश की. लोकेंद्र समेत अन्य आरोपियों को साथ लेकर लेकर पुलिस करौली पहुंची थी.
जानकारी के अनुसार घटना के बाद हत्या के आरोपी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए थे. उसके बाद करौली जिले के पांचना बांध तक पहुंच गए थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हत्या में इस्तेमाल रिवॉल्वर को पांचना बांध के पुल से नीचे नदी में फेंक दिया था. पूछताछ के आधार पर रविवार को हलैना थाना प्रभारी ने क्यूआरटी एवं करौली पुलिस की मदद से मौके पर पहुंच कर रिवॉल्वर की तलाश की. पुलिस ने भारी भरकम चुंबक, गोताखोर एवं एसडीआरएफ टीम की मदद से रिवाल्वर की तलाश की, लेकिन देर शाम तक पुलिस रिवॉल्वर को नदी से बरामद नहीं कर सकी.
यह थी घटना : गौरतलब है कि 12 जुलाई को कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना और विजयपाल को जयपुर जेल से रोडवेज बस में पेशी के लिए भरतपुर लाया जा रहा था. आमोली टोल प्लाजा पर सुबह 11.55 बजे जैसे ही रोडवेज बस रुकी, उसमें करीब 8-10 हथियारबंद हमलावर घुस गए और कुलदीप, विजयपाल व पुलिस पर फायरिंग कर दी. कुछ बदमाश बस के बाहर से भी फायरिंग कर रहे थे.
फायरिंग के बाद हमलावर मौके से भाग निकले. हमले में मुलजिम कुलदीप जघीना की मौत हो गई, जबकि विजयपाल घायल हो गया. दो यात्रियों को भी गोली लगी. बाद में पुलिस ने पीछा कर चार आरोपियों को अलग-अलग जगह से पकड़ लिया था. दो आरोपियों को आगरा से पकड़ लिया था. गुरुवार को तीन आरोपियों ने सरेंडर कर दिया. अभी भी दो अज्ञात बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है.