ETV Bharat / state

भरतपुर में कल किसान सभा, मंत्री गर्ग बोले- AAP और AIMIM भाजपा की पार्टी... - भरतपुर में कल किसान सभा

राजस्थान के भरतपुर में शुक्रवार को विशाल किसान सभा आयोजित होने जा रही है. इस सभा में सीएम गहलोत और सचिन पायलट समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस बारे में मंत्री सुभाष गर्ग ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'आप' और ओवैसी की पार्टी भाजपा की ही पार्टी हैं.

State Minister Subhash Garg on BJP
सुभाष गर्ग ने भाजपा पर साधा निशाना
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 5:41 PM IST

क्या कहा सुभाष गर्ग ने...

भरतपुर. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से भरतपुर में विशाल किसान सभा आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भरतपुर आएंगे. गुरुवार को भरतपुर विधायक एवं तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने एक सवाल के जवाब में कहा कि (Subhash Garg on AAP and AIMIM) माना जाता है कि आप और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन भाजपा की ही पार्टी हैं.

राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने चुनावी मैदान में आप पार्टी द्वारा सीधे-सीधे कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के सवाल के जवाब में कहा कि लोकतंत्र है, सभी पार्टियों को चुनाव लड़ने का अधिकार है. लेकिन माना यह भी जाता है कि आप और ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी (B Team of BJP) भाजपा की ही पार्टी हैं.

कोविड गाइडलाइन की पालना को लेकर उन्होंने कहा कि किसान सभा में हम कोविड गाइडलाइन की पालना (Politics on Corona Guidelines) कराने का पूरा प्रयास करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान सरकार ने गाइडलाइन के अनुसार जबरदस्त इंतजाम किए थे. जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, वैसी ही एडवाइजरी हमने भी जारी कर दी है. वैसे भी एडवाइजरी यात्रा आदि पर रोक लगाने की नहीं, बल्कि पालन करने की है. उसका पालन किया जाएगा.

कुछ लोग तो मुझे मंत्री ही नहीं मानते : शहर के एक कच्चा परकोटा क्षेत्र के पट्टे जारी करने और सुजान गंगा नहर की समस्या को लेकर सुभाष गर्ग ने कहा कि कच्चा परकोटा क्षेत्र के पट्टे जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. इसकी पूरी तैयारी हो गई है. आरक्षण पत्र जारी करने का काम शुरू कर दिया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि सुजान गंगा नहर की समस्या का भी समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. शहर के जलभराव की समस्या के समाधान के लिए 378 करोड़ का प्रोजेक्ट लेकर आए, लेकिन कुछ लोग सिर्फ भरतपुर के विकास के विरुद्ध राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेक्टर 13 स्कीम की समस्या पूर्ववर्ती सरकार की खड़ी की गई समस्या है, जिन्होंने इकोलॉजिकल जॉन की एनओसी लिए बिना इस स्कीम को तैयार किया था.

पढ़ें : शेखावत का मानसिक संतुलन बिगड़ गया, ऐसे मंत्री को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए : सुभाष गर्ग

670 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास : राज्य मंत्री ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भरतपुर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में पहुंचेंगे. यहां पर विशाल किसान सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भरतपुर के विकास की 526 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास और 316 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

मंत्री गर्ग ने बताया कि किसान सभा में (Kisan Sabha in Bharatpur) बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याएं, छोटे व्यापारी, युवाओं के मुद्दों पर चर्चा होगी. सभा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, प्रभारी मंत्री रमेश मीणा, मंत्री भजनलाल जाटव, लोकदल विधायक अजय कुमार आदि मौजूद रहेंगे.

क्या कहा सुभाष गर्ग ने...

भरतपुर. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से भरतपुर में विशाल किसान सभा आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भरतपुर आएंगे. गुरुवार को भरतपुर विधायक एवं तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने एक सवाल के जवाब में कहा कि (Subhash Garg on AAP and AIMIM) माना जाता है कि आप और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन भाजपा की ही पार्टी हैं.

राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने चुनावी मैदान में आप पार्टी द्वारा सीधे-सीधे कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के सवाल के जवाब में कहा कि लोकतंत्र है, सभी पार्टियों को चुनाव लड़ने का अधिकार है. लेकिन माना यह भी जाता है कि आप और ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी (B Team of BJP) भाजपा की ही पार्टी हैं.

कोविड गाइडलाइन की पालना को लेकर उन्होंने कहा कि किसान सभा में हम कोविड गाइडलाइन की पालना (Politics on Corona Guidelines) कराने का पूरा प्रयास करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान सरकार ने गाइडलाइन के अनुसार जबरदस्त इंतजाम किए थे. जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, वैसी ही एडवाइजरी हमने भी जारी कर दी है. वैसे भी एडवाइजरी यात्रा आदि पर रोक लगाने की नहीं, बल्कि पालन करने की है. उसका पालन किया जाएगा.

कुछ लोग तो मुझे मंत्री ही नहीं मानते : शहर के एक कच्चा परकोटा क्षेत्र के पट्टे जारी करने और सुजान गंगा नहर की समस्या को लेकर सुभाष गर्ग ने कहा कि कच्चा परकोटा क्षेत्र के पट्टे जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. इसकी पूरी तैयारी हो गई है. आरक्षण पत्र जारी करने का काम शुरू कर दिया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि सुजान गंगा नहर की समस्या का भी समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. शहर के जलभराव की समस्या के समाधान के लिए 378 करोड़ का प्रोजेक्ट लेकर आए, लेकिन कुछ लोग सिर्फ भरतपुर के विकास के विरुद्ध राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेक्टर 13 स्कीम की समस्या पूर्ववर्ती सरकार की खड़ी की गई समस्या है, जिन्होंने इकोलॉजिकल जॉन की एनओसी लिए बिना इस स्कीम को तैयार किया था.

पढ़ें : शेखावत का मानसिक संतुलन बिगड़ गया, ऐसे मंत्री को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए : सुभाष गर्ग

670 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास : राज्य मंत्री ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भरतपुर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में पहुंचेंगे. यहां पर विशाल किसान सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भरतपुर के विकास की 526 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास और 316 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

मंत्री गर्ग ने बताया कि किसान सभा में (Kisan Sabha in Bharatpur) बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याएं, छोटे व्यापारी, युवाओं के मुद्दों पर चर्चा होगी. सभा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, प्रभारी मंत्री रमेश मीणा, मंत्री भजनलाल जाटव, लोकदल विधायक अजय कुमार आदि मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.