कामां (भरतपुर). जिले की कामां विधायक जाहिदा खान ने मुख्यमंत्री की ओर से 18 वर्ष 45 वर्ष तक के सभी लोगों को निशुल्क में कोविड-19 टीका लगवाने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने एक माह का वेतन देने की सराहनीय पहल की है.
विधायक जाहिदा खान ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के सभी लोगों को कोरोना संक्रमण की वैक्सीन निशुल्क लगाने का ऐतिहासिक और लोक कल्याणकारी निर्णय लेने और वैक्सीनेशन कार्य हेतु तीन हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
पढ़ें: कामां में कोरोना विस्फोट, 120 नए मरीज आए पॉजिटिव
साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व और प्रबंधन से राज्य सरकार कोविड-19 की विकट परिस्थितियों का मुकाबला कर आमजन को समुचित संरक्षण प्रदान करेगी और इस संकट की घड़ी से शीघ्र ही निकल पाएंगे. साथ ही कहा कि वैक्सीनेशन के लिए जो मुख्यमंत्री की तरफ से पहल की गई है. उसमें विधायक ने अपने एक माह का वेतन देने की पहल करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए प्रशंसा की है.
उल्लेखनीय है कि इस संक्रमण की घड़ी में विधायक जाहिदा खान की ओर से बेहद ही प्रयास किए जा रहे हैं और लोगों को जागरूक करने में भी विधायक कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं. साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में विधायक की तरफ से सभी संसाधन उपलब्ध कराने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से विधायक लगातार संपर्क में है और सभी संसाधन चिकित्सालयों में उपलब्ध करवा रही हैं. जिससे लोगों को कोई असुविधा ना हो.