ETV Bharat / state

भरतपुर कुकर्म मामला : RBM अस्पताल में आरोपी जज का मेडिकल..सुवनवाई कर रहे जज के घर किया जाएगा पेश - हाईकोर्ट जयपुर

भरतपुर पुलिस कुकर्म के आरोपी जज जितेंद्र गुलिया (Judge Jitendra Gulia) को जयपुर से गिरफ्तार कर भरतपुर ले आई है. आरोपी जज का आरबीएम अस्पताल में मेडिकल कराया जा रहा है. इसके बाद उसे मामले की सुनवाई कर रहे जज के समक्ष पेश किया जाएगा.

Bharatpur News , Rajasthan News
आरोपी जज
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 8:45 PM IST

भरतपुर. भरतपुर में नाबालिक से कुकर्म के मामले में भरतपुर पुलिस आरोपी जज को जयपुर से गिरफ्तार कर भरतपुर ले आई है. आरोपी जज का मेडिकल करवाने के लिए पुलिस उसे लेकर आईबीएम अस्पताल गई है.

भरतपुर के आरबीए अस्पताल में आरोपी जज के मेडिकल की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद आरोपी को मामले की सुनवाई कर रहे जज के निवास पर पेश किया जाएगा. बता दें कि कोर्ट बंद होने के कारण आरोपी को जज के निवास पर पेश किया जाएगा. खास बात ये है कि आरोपी जज के आरबीएम अस्पताल में मेडिकल की प्रकिया से लेकर सुनवाई कर रहे जज के समक्ष पेश करने की तक की प्रकिया की मॉनीटरिंग के लिए भी एक विशेष जज की नियुक्ति की गई है.

कुकर्म मामले में आरोपी जज को भरतपुर लाई पुलिस

इससे पहले नाबालिग बच्चे से कुकर्म (rape of minor child) के आरोपी जज जितेंद्र गुलिया (Judge Jitendra Gulia) को भरतपुर पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि जितेंद्र गुलिया सस्पेंड होने के बाद हाईकोर्ट जयपुर (High Court Jaipur) में उपस्थिति देने आया था. उसी समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पीड़ित नाबालिग बच्चा भी आगरा से एंबुलेंस में भरतपुर पहुंचा. यहां आज नाबालिग बच्चे के धारा 164 के बयान होने हैं. पुलिस कुकर्म के आरोपी दो लिपिकों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

पढ़ें- Dholpur: गश्त के दौरान पुलिस पर फायरिंग, दो पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे

पुलिस गिरफ्तार जज को आज भरतपुर लेकर आई. वहीं पीड़ित नाबालिग बच्चे को उनके परिजन एंबुलेंस में बैठाकर आगरा से भरतपुर लेकर आए. बच्चे का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने की वजह से ऑक्सीजन लगाकर बच्चे को भरतपुर लाया गया. बच्चे के बयान लिए जाएंगे.

गौरतलब है कि जज जितेंद्र गुलिया और 2 लिपिक राहुल कटारा एवं अंशुल सोनी ने 7 वीं कक्षा के बालक के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद दोनों लिपिक फरार हैं. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.आज पीड़ित बच्चे के भी न्यायालय में बयान दर्ज होने हैं.

भरतपुर. भरतपुर में नाबालिक से कुकर्म के मामले में भरतपुर पुलिस आरोपी जज को जयपुर से गिरफ्तार कर भरतपुर ले आई है. आरोपी जज का मेडिकल करवाने के लिए पुलिस उसे लेकर आईबीएम अस्पताल गई है.

भरतपुर के आरबीए अस्पताल में आरोपी जज के मेडिकल की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद आरोपी को मामले की सुनवाई कर रहे जज के निवास पर पेश किया जाएगा. बता दें कि कोर्ट बंद होने के कारण आरोपी को जज के निवास पर पेश किया जाएगा. खास बात ये है कि आरोपी जज के आरबीएम अस्पताल में मेडिकल की प्रकिया से लेकर सुनवाई कर रहे जज के समक्ष पेश करने की तक की प्रकिया की मॉनीटरिंग के लिए भी एक विशेष जज की नियुक्ति की गई है.

कुकर्म मामले में आरोपी जज को भरतपुर लाई पुलिस

इससे पहले नाबालिग बच्चे से कुकर्म (rape of minor child) के आरोपी जज जितेंद्र गुलिया (Judge Jitendra Gulia) को भरतपुर पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि जितेंद्र गुलिया सस्पेंड होने के बाद हाईकोर्ट जयपुर (High Court Jaipur) में उपस्थिति देने आया था. उसी समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पीड़ित नाबालिग बच्चा भी आगरा से एंबुलेंस में भरतपुर पहुंचा. यहां आज नाबालिग बच्चे के धारा 164 के बयान होने हैं. पुलिस कुकर्म के आरोपी दो लिपिकों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

पढ़ें- Dholpur: गश्त के दौरान पुलिस पर फायरिंग, दो पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे

पुलिस गिरफ्तार जज को आज भरतपुर लेकर आई. वहीं पीड़ित नाबालिग बच्चे को उनके परिजन एंबुलेंस में बैठाकर आगरा से भरतपुर लेकर आए. बच्चे का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने की वजह से ऑक्सीजन लगाकर बच्चे को भरतपुर लाया गया. बच्चे के बयान लिए जाएंगे.

गौरतलब है कि जज जितेंद्र गुलिया और 2 लिपिक राहुल कटारा एवं अंशुल सोनी ने 7 वीं कक्षा के बालक के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद दोनों लिपिक फरार हैं. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.आज पीड़ित बच्चे के भी न्यायालय में बयान दर्ज होने हैं.

Last Updated : Nov 3, 2021, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.