ETV Bharat / state

जाट आरक्षण को लेकर 17 जनवरी से आंदोलन की शुरुआत! विश्वेन्द्र सिंह बोले- आरक्षण नहीं तो वोट नहीं - जाट समाज की सभा

भरतपुर-धौलपुर के जाटों के लिए केंद्र सरकार की नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर डीग में जाट समाज की सभा हुई. समाज के लोगों ने मांगे नहीं माने जाने पर 17 जनवरी से महापड़ाव की चेतावनी दी है.

Jats of Bharatpur Dholpur
Jats of Bharatpur Dholpur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2024, 7:57 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 8:20 PM IST

जाट समाज की सभा

डीग. भरतपुर-धौलपुर के जाटों के लिए केंद्र सरकार की नौकरियों में आरक्षण की मांग उठी है. आरक्षण की मांग को लेकर रविवार को डीग शहर से 17 किलोमीटर दूर जनूथर कस्बे के भूतेश्वर मंदिर मैदान में जाट समाज की हुंकार सभा हुई. इस दौरान भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने केंद्र सरकार को 10 दिन का समय दिया है. उन्होंने कहा कि भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण नहीं दिया तो 17 जनवरी को जयचोली (भरतपुर) गांव के पास दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर महापड़ाव डाला जाएगा. अगर सरकार नहीं मानी तो दूसरा पड़ाव बेडम गांव (भरतपुर) और तीसरा रारह (भरतपुर) में होगा. दूसरे और तीसरे पड़ाव की तारीख अभी तय नहीं है. पहले रेल रोकेंगे, इसके बाद रोड जाम करेंगे. हुंकार सभा के लिए जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने गांव-गांव जाकर पीले चावल बांटे थे.

आरक्षण जरूर मिलेगा : आरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह दोपहर 1.20 बजे हुंकार सभा में पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के लिए लड़ेंगे. महाराजा सूरजमल और महाराजा जवाहर सिंह ने दिल्ली-आगरा को फतेह किया था. उन्होंने सभी जातियों को जागृत किया था. जाट सभी को साथ लेकर चलते हैं. जाट आरक्षण का भी सभी समर्थन कर रहे हैं. केंद्र में भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण जरूर मिलेगा. प्रदेश में 16 लोकसभा सीटों पर जाटों का असर है. बीजेपी के लिए भरतपुर-धौलपुर जिले बहुत जरूरी हैं. आप संकल्प लीजिए कि आरक्षण नहीं तो लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देंगे.

पढ़ें. जाट-राजपूत गठबंधन ने हराया दिव्या मदेरणा को ! भैराराम बोले- कुछ कर्मचारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें

बयाना विधायक बोलीं- पीएम को लेटर लिखा : बयाना विधायक ऋतु बनावत दोपहर 12 बजे जाट हुंकार सभा में पहुंचीं. उन्होंने कहा कि भरतपुर-धौलपुर जाट समाज के केंद्र में आरक्षण के लिए पीएम को लेटर लिखा है. विधानसभा में ये मांग उठाई जाएगी. लगातार कोशिश रहेगी कि भरतपुर-धौलपुर जाट समाज को केंद्र में आरक्षण मिले. उन्होंने कहा कि राजस्थान के बाकी हिस्से के जाटों को केंद्र की नौकरियों में आरक्षण मिलता है. सिर्फ भौगोलिक आधार पर भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण से वंचित रखा गया है. यह गलत है.

2015 में केंद्र से ख़त्म किया था आरक्षण : भरतपुर और धौलपुर जिले के जाटों को केंद्र में आरक्षण दिए जाने की मांग 1998 से चली आ रही है. साल 2013 में केंद्र की मनमोहन सरकार ने भरतपुर और धौलपुर जिलों के साथ अन्य 9 राज्यों के जाटों को केंद्र में ओबीसी का आरक्षण दिया था. 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेकर 10 अगस्त 2015 को भरतपुर-धौलपुर के जाटों का केंद्र और राज्य में ओबीसी आरक्षण खत्म कर दिया गया. लंबी लड़ाई लड़ने के बाद 23 अगस्त 2017 को पूर्ववर्ती वसुंधरा राज में दोनों जिलों के जाटों को ओबीसी में आरक्षण दिया गया, लेकिन केंद्र ने यह आरक्षण नहीं दिया.

पढ़ें. पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह बोले-जाट को मारे जाट या मारे करतार, चुनाव में मुझे करतार ने नहीं मारा...

पूर्व सीएम केंद्र में कर चुके हैं सिफारिश : भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने बताया कि सितंबर 2021 में जब जाट समाज ने चक्का जाम का ऐलान किया था, तब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 28 दिसंबर 2021 को दोनों जिलों के जाटों को केंद्र की ओबीसी में आरक्षण देने के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश पत्र लिखा था. इसके बाद हम लोग दिल्ली ओबीसी कमीशन में भी मिले और केंद्र सरकार के मंत्रियों से भी मुलाकात की. अभी तक दोनों जिलों के जाटों को केंद्र में आरक्षण नहीं दिया गया. अब राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन गई है. केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है. सौभाग्य की बात यह है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं. इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि बिना संघर्ष करे जाट समाज को केंद्र में आरक्षण मिल जाएगा.

जाट समाज की सभा

डीग. भरतपुर-धौलपुर के जाटों के लिए केंद्र सरकार की नौकरियों में आरक्षण की मांग उठी है. आरक्षण की मांग को लेकर रविवार को डीग शहर से 17 किलोमीटर दूर जनूथर कस्बे के भूतेश्वर मंदिर मैदान में जाट समाज की हुंकार सभा हुई. इस दौरान भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने केंद्र सरकार को 10 दिन का समय दिया है. उन्होंने कहा कि भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण नहीं दिया तो 17 जनवरी को जयचोली (भरतपुर) गांव के पास दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर महापड़ाव डाला जाएगा. अगर सरकार नहीं मानी तो दूसरा पड़ाव बेडम गांव (भरतपुर) और तीसरा रारह (भरतपुर) में होगा. दूसरे और तीसरे पड़ाव की तारीख अभी तय नहीं है. पहले रेल रोकेंगे, इसके बाद रोड जाम करेंगे. हुंकार सभा के लिए जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने गांव-गांव जाकर पीले चावल बांटे थे.

आरक्षण जरूर मिलेगा : आरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह दोपहर 1.20 बजे हुंकार सभा में पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के लिए लड़ेंगे. महाराजा सूरजमल और महाराजा जवाहर सिंह ने दिल्ली-आगरा को फतेह किया था. उन्होंने सभी जातियों को जागृत किया था. जाट सभी को साथ लेकर चलते हैं. जाट आरक्षण का भी सभी समर्थन कर रहे हैं. केंद्र में भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण जरूर मिलेगा. प्रदेश में 16 लोकसभा सीटों पर जाटों का असर है. बीजेपी के लिए भरतपुर-धौलपुर जिले बहुत जरूरी हैं. आप संकल्प लीजिए कि आरक्षण नहीं तो लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देंगे.

पढ़ें. जाट-राजपूत गठबंधन ने हराया दिव्या मदेरणा को ! भैराराम बोले- कुछ कर्मचारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें

बयाना विधायक बोलीं- पीएम को लेटर लिखा : बयाना विधायक ऋतु बनावत दोपहर 12 बजे जाट हुंकार सभा में पहुंचीं. उन्होंने कहा कि भरतपुर-धौलपुर जाट समाज के केंद्र में आरक्षण के लिए पीएम को लेटर लिखा है. विधानसभा में ये मांग उठाई जाएगी. लगातार कोशिश रहेगी कि भरतपुर-धौलपुर जाट समाज को केंद्र में आरक्षण मिले. उन्होंने कहा कि राजस्थान के बाकी हिस्से के जाटों को केंद्र की नौकरियों में आरक्षण मिलता है. सिर्फ भौगोलिक आधार पर भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण से वंचित रखा गया है. यह गलत है.

2015 में केंद्र से ख़त्म किया था आरक्षण : भरतपुर और धौलपुर जिले के जाटों को केंद्र में आरक्षण दिए जाने की मांग 1998 से चली आ रही है. साल 2013 में केंद्र की मनमोहन सरकार ने भरतपुर और धौलपुर जिलों के साथ अन्य 9 राज्यों के जाटों को केंद्र में ओबीसी का आरक्षण दिया था. 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेकर 10 अगस्त 2015 को भरतपुर-धौलपुर के जाटों का केंद्र और राज्य में ओबीसी आरक्षण खत्म कर दिया गया. लंबी लड़ाई लड़ने के बाद 23 अगस्त 2017 को पूर्ववर्ती वसुंधरा राज में दोनों जिलों के जाटों को ओबीसी में आरक्षण दिया गया, लेकिन केंद्र ने यह आरक्षण नहीं दिया.

पढ़ें. पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह बोले-जाट को मारे जाट या मारे करतार, चुनाव में मुझे करतार ने नहीं मारा...

पूर्व सीएम केंद्र में कर चुके हैं सिफारिश : भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने बताया कि सितंबर 2021 में जब जाट समाज ने चक्का जाम का ऐलान किया था, तब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 28 दिसंबर 2021 को दोनों जिलों के जाटों को केंद्र की ओबीसी में आरक्षण देने के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश पत्र लिखा था. इसके बाद हम लोग दिल्ली ओबीसी कमीशन में भी मिले और केंद्र सरकार के मंत्रियों से भी मुलाकात की. अभी तक दोनों जिलों के जाटों को केंद्र में आरक्षण नहीं दिया गया. अब राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन गई है. केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है. सौभाग्य की बात यह है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं. इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि बिना संघर्ष करे जाट समाज को केंद्र में आरक्षण मिल जाएगा.

Last Updated : Jan 7, 2024, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.