ETV Bharat / state

भरतपुर के बयाना में डकैत भारत गुर्जर की गैंग का आतंक, गांव वालों पर बरसाई गोलियां - dacoit

भरतपुर के बयाना इलाके में डकैत भारत गुर्जर ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. गुर्जर और उसके साथियों ने तीन व्यक्तियों की बेरहमी से जमकर पिटाई की.

अस्पताल में भर्ती घायल हुए लोग
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 4:57 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना इलाके में दिन-ब-दिन डकैतों का आतंक बढ़ता जा रहा है. वहीं शनिवार देर रात मागरेन इलाके में डकैत भारत गुर्जर और उसके साथियों ने 3 व्यक्तियों की बेरहमी से जमकर पिटाई की है.

जानकारी के मुताबिक गांव गड़ी बाजना का रहने वाला अमर सिंह रात को अपने खेत की रखवाली करने के लिए गया. जैसे ही वह खेत में पहुंचा उसने देखा की उसके खेत में करीब 8 से 10 लोग बैठे हुए हैं. ऐसे में अमर सिंह ने उन लोगों पर टॉर्च जलाकर देखना चाहा की वे कौन लोग हैं. इतने में वहां बैठे सभी लोगों ने अमर सिंह को घेर लिया. उसके बाद उन लोगों ने कहा कि उन्हें पानी पीना है. सिंह ने हाथ में ली हुई पानी की बोतल उन लोगों को दे दी. वे लोग पानी पीने के बाद बोले की उन्हें जंगल की तरफ जाना है, हमें रास्ता दिखा दो.

डकैत भारत गुर्जर और उसकी गैंग ने तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला

अमर सिंह उनको रास्ता दिखाने के लिए वहां से चल दिया. रास्ते में कुछ दूर चलने के बाद डकैतों ने अमर सिंह से उसका नाम पूछा तो अमर सिंह ने अपना नाम टैब डकैत बताया. डकैतों ने उससे पूछा कि तू किसकी फैमली में से है. अमर सिंह ने किसी दूसरी फैमली का नाम डकैतों को बताया. तभी दो डकैत वहां से अकेले में गए और आपस में बात करने लगे. बात करके दोनो अमर सिंह के पास आए और बोला कि तू हमसें झूठ बोलता है. तूं बंटी सरपंच की फैमली में से है और उसमें से एक डकैत ने अपने मुंह पर टॉर्च मारी और बोला पहचान मुझे मैं हूं भारत गुर्जर डकैत.

इतने में सामने से एक ट्रैक्टर आया, जिसमें कृष्णा और शिवराम सवार थे. ये दोनों अमर सिंह के परिवार में से ही थे. डकैतों ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर को रोक और उनसे ट्रैक्टर की लाइट बंद करने को बोला और दोनों को नीचे उतार लिया. दोनों से उनका नाम और उनके परिवार के बारे में पूछने लगे. जब डकैतों को पता लगा कि ये तीनो बंटी सरपंच की फैमली में से हैं तो डकैतों ने अमर सिंह और शिवराम को पीटना शुरू कर दिया और कृष्णा के हाथ पैर बांध दिए.

डकैतों ने अमर सिंह और शिवराम की पिटाई कर उनको वहीं छोड़ दिया और कृष्णा को अपने साथ एक पहाड़ी पर ले गए. वे करीब 3 किलोमीटर दूर चलने के बाद कृष्णा की पिटाई करना शुरू कर दिया. तभी इस घटना के बारे में गांव में पता लगा तो गांव के करीब 100 से 150 व्यक्ति कृष्णा को ढूढंने लगे. तभी डकैतों ने सभी लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होते देख गांव वाले वहां से लौट आए और गड़ी बाजना थाने में घटना की सूचना दी.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कृष्णा को पहाड़ी से बरामद किया और भरतपुर के एक अस्पताल में तीनों को भर्ती करवाया है. इसमें से अमर सिंह के जबड़े और नाक की हड्डी फ्रेक्चर हो गई है. साथ ही कृष्णा और शिवराम के हाथ और पैर पूरी तरह से फ्रेक्चर हो गए हैं. फिलहाल गड़ी बाजना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

भरतपुर. जिले के बयाना इलाके में दिन-ब-दिन डकैतों का आतंक बढ़ता जा रहा है. वहीं शनिवार देर रात मागरेन इलाके में डकैत भारत गुर्जर और उसके साथियों ने 3 व्यक्तियों की बेरहमी से जमकर पिटाई की है.

जानकारी के मुताबिक गांव गड़ी बाजना का रहने वाला अमर सिंह रात को अपने खेत की रखवाली करने के लिए गया. जैसे ही वह खेत में पहुंचा उसने देखा की उसके खेत में करीब 8 से 10 लोग बैठे हुए हैं. ऐसे में अमर सिंह ने उन लोगों पर टॉर्च जलाकर देखना चाहा की वे कौन लोग हैं. इतने में वहां बैठे सभी लोगों ने अमर सिंह को घेर लिया. उसके बाद उन लोगों ने कहा कि उन्हें पानी पीना है. सिंह ने हाथ में ली हुई पानी की बोतल उन लोगों को दे दी. वे लोग पानी पीने के बाद बोले की उन्हें जंगल की तरफ जाना है, हमें रास्ता दिखा दो.

डकैत भारत गुर्जर और उसकी गैंग ने तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला

अमर सिंह उनको रास्ता दिखाने के लिए वहां से चल दिया. रास्ते में कुछ दूर चलने के बाद डकैतों ने अमर सिंह से उसका नाम पूछा तो अमर सिंह ने अपना नाम टैब डकैत बताया. डकैतों ने उससे पूछा कि तू किसकी फैमली में से है. अमर सिंह ने किसी दूसरी फैमली का नाम डकैतों को बताया. तभी दो डकैत वहां से अकेले में गए और आपस में बात करने लगे. बात करके दोनो अमर सिंह के पास आए और बोला कि तू हमसें झूठ बोलता है. तूं बंटी सरपंच की फैमली में से है और उसमें से एक डकैत ने अपने मुंह पर टॉर्च मारी और बोला पहचान मुझे मैं हूं भारत गुर्जर डकैत.

इतने में सामने से एक ट्रैक्टर आया, जिसमें कृष्णा और शिवराम सवार थे. ये दोनों अमर सिंह के परिवार में से ही थे. डकैतों ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर को रोक और उनसे ट्रैक्टर की लाइट बंद करने को बोला और दोनों को नीचे उतार लिया. दोनों से उनका नाम और उनके परिवार के बारे में पूछने लगे. जब डकैतों को पता लगा कि ये तीनो बंटी सरपंच की फैमली में से हैं तो डकैतों ने अमर सिंह और शिवराम को पीटना शुरू कर दिया और कृष्णा के हाथ पैर बांध दिए.

डकैतों ने अमर सिंह और शिवराम की पिटाई कर उनको वहीं छोड़ दिया और कृष्णा को अपने साथ एक पहाड़ी पर ले गए. वे करीब 3 किलोमीटर दूर चलने के बाद कृष्णा की पिटाई करना शुरू कर दिया. तभी इस घटना के बारे में गांव में पता लगा तो गांव के करीब 100 से 150 व्यक्ति कृष्णा को ढूढंने लगे. तभी डकैतों ने सभी लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होते देख गांव वाले वहां से लौट आए और गड़ी बाजना थाने में घटना की सूचना दी.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कृष्णा को पहाड़ी से बरामद किया और भरतपुर के एक अस्पताल में तीनों को भर्ती करवाया है. इसमें से अमर सिंह के जबड़े और नाक की हड्डी फ्रेक्चर हो गई है. साथ ही कृष्णा और शिवराम के हाथ और पैर पूरी तरह से फ्रेक्चर हो गए हैं. फिलहाल गड़ी बाजना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Intro:एंकर- भरतपुर के बयाना इलाके में दिन पर डकैतों का आतंक बढ़ता जा रहा है कल देर भरतपुर के मागरेन इलाके में भारत गुज्जर और उसके साथियों ने तीन व्यक्तियों की बड़ी बेहरहमी से पिटाई कर दी जकनकारी के मुताबिक गड़ी बाजना का रहने वाला अमर सिंह रात को अपने खेत की रखवाली करने के लिए गया था तभी उसको उसके खेत पर करीब 08 से 10 लोग बैठे मिले तभी अमर सिंह ने उन लोगो पर टोर्च मारकर देखा कि को लोग है इतने में ही वे 08 से 10 लोगों ने अमर सिंह को घेर लिया और कहा हम सब लोगो को पानी पीना है तभी अमर सिंह ने हाथ मे लगी हुई पानी की बोतल से से ही लोगो को पानी पिलाया इसके बाद डकैत बोले कि हमे जंगल की तरफ जाना है हमे रास्ता दिखा दो इतने में अमर सिंह उनको रास्ता दिखाने के लिए वहाँ से चल दिया रास्ते मे कुछ दूर चलने के बाद डकैतों ने अमर सिंह से उसका नाम पूछा तो अमर सिंह ने अपना नाम बताया टैब डकैत उससे बोले कि तू किसकी फैमली में से है अमर सिंह ने किसी दूसरी फैमली का नाम डकैतों को बताया तभी दो डकैत वहाँ से अकेले में गए और आपस मे बात करने लगे बात करके दोनो अमर सिंह के पास आये और बोला कि हमसे झूट बोलता है तू बंटी सरपंच की फैमली में से है और उसमे से एक डकैत ने अपने मुंह पर टोर्च मारी और बोला पहचान मुझे में हु भारत गुज्जर डकैत इतने में सामने से एक ट्रेक्टर आया ट्रेक्टर में कृष्णा और शिवराम सवार थे ये दोनों अमर सिंह के परिवार में से ही थे डकैतों ने सामने से आ रहे ट्रेक्टर को रोक और उनसे ट्रेक्टर की लाइट बंद करने को बोला और दोनों को नीचे उतार लिया और दोनों से उनका नाम और उनके परिवार के बारे में पूछने लगे जब डकैतों को पता लगा कि ये तीनो बंटी सरपंच की फैमली में से है तो डकैतों ने अमर सिंह और शिवराम को पीटना शुरू कर दिया और कृष्णा के हाथ पैर बांध दिए डकैतों ने अमर सिंह और शिवराम की पिटाई कर उनको वही छोड़ दिया और कृष्णा को अपने साथ एक पहाड़ी पर ले गए और करीब 03 किलोमीटर दूर चलने के बाद कृष्णा की पिटाई करना शुरू कर दिया तभी इस घटना के बारे में गाँव मे पता लगा तो गाव के करीब 100 से 150 व्यक्ति कृष्णा को ढूढने लगे तभी डकैतों ने सभी लोगो पर फायरिंग शुरू कर दी फायरिंग होते देख गाव बाले वह से लौट आये और गड़ी बाजना थेन को इस घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने कृष्णा को पहाड़ी से बरामद किया और भरतपुर के एक अस्पताल में तीनों को भर्ती करवाया है इसमें से अमर सिंह 50 साल का जबड़ा और नाक की हड्डी फ्रेक्चर हो गई है और कृष्णा 18 साल और शिवराम 27 साल के हाथ और पैर पूरी तरह से फ्रेक्चर हो गए हैं फिलहाल गड़ी बाजना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है 
बाइट- अमर सिंह, पीड़ित
बाइट- पीड़ित के परिजन




Body:भारत गुज्जर ने की तीन लोगों की पिटाई, गाँव वालों पर की जमकर फायरिंग


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.