भरतपुर. सेवर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 300 लीटर स्प्रिट, शराब की बोतलों को पैक करने की मशीन और कार जब्त की है. इसके अलावा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार के दिन न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है. साथ ही एक फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
सेवर थानाधिकारी ने बताया की कल मुखबिर के जरिए सुचना मिली थी की एक गाडी में अवैध शराब सप्लाई की जा रही है. जिसके बाद सेवर थाना पुलिस ने अजान बांध के पास नाकाबंदी कर दी और हर गाडी की तलाशी ली. इस दौरान एक कार आई, जिसमें 2 लोग बैठे हुए थे. जैसे ही पुलिस ने गाडी को रुकवाया तभी गाडी में से ड्राइवर भाग निकला लेकिन गाडी में बैठे एक आरोपी को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दबोच लिया.
पढ़ें- अलवर के भिवाड़ी में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को तलाशी के दौरान गाड़ी से स्प्रिट से भरी 6 कैन, जिसमें करीब 300 लीटर अवैध शराब बताई जा रही है. इसके अलावा एक शराब की बोतल पैक करने की मशीन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी ने बताया की आरोपी शराब बनाकर उत्तरप्रदेश और भरतपुर जिले के आसपास सप्लाई करते हैं. साथ ही गिरफ्तार हुआ एक आरोपी आगरा जिले का रहने वाला है. फरार होने वाला आरोपी राममोहन भरतपुर जिले के अगाहपुर का रहने वाला है, जिसकी तलाश की जा रही है.