ETV Bharat / state

गर्भवती पत्नी को पति ने किया फोन, तीन तलाक बोलकर रिश्ता किया खत्म

कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाने में विवाहिता से दहेज के खातिर मारपीट कर फोन पर तीन तलाक देने का मामला दर्ज हुआ है. पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि पीड़िता का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के साथ पंचगावा हरियाणा निवासी शकील के साथ हुआ. नामजद आरोपियों ने एक राय मशविरा कर जान से मारने की नीयत से मारना पीटना शुरू कर दिया. पति शकील ने तीन तलाक दे दिया.

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 1:54 PM IST

kaman bharatpur , triple talaqe to wife
गर्भवती पत्नी को पति ने किया फोन

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाने में विवाहिता से दहेज के खातिर मारपीट कर फोन पर तीन तलाक देने का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद गहनता से मामले की जांच में जुट गई है.

कामां में फोन पर तीन तलाक देने का दूसरा मामला आया सामने...

पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि अस्मा पुत्री जमील पत्नी शकील मेव निवासी पंचगावा थाना ताबडू हाल आबाद गंगोरा ने मामला दर्ज कराया कि पीड़िता का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के साथ पंचगावा हरियाणा निवासी शकील के साथ हुआ. विवाह के बाद से ही पीड़िता से ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. उक्त दहेज से पीड़िता का पति शकील, मिस्सन पत्नी जुम्मा, अख्तर, सन्नी, सुबलिया पुत्री जुम्मा खुश नहीं थे.

पढ़ें: भरतपुर: कामां में फोन पर तीन तलाक देने वाला आरोपी गिरफ्तार

26 मार्च को सभी नामजद आरोपियों ने एक राय मशविरा कर जान से मारने की नीयत से मारना पीटना शुरू कर दिया. पति ने पीड़िता के गर्भाशय पर लात घूंसों से हमला कर घायल कर दिया. पीड़िता गर्भवती है. गर्भाशय पर हमले से वो घायल हो गयी. साथ ही, जिसके बाद पति शकील ने पीड़िता से तीन बार तलाक तलाक बोल दिया. फिर भी पीड़िता के परिजनों ने रिश्ता बनाने के प्रयास किये. परंतु पति शकील ने तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने पीड़िता की चोटों का मेडिकल करवाया है. जिसके बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है. उल्लेखनीय है कि मेवात क्षेत्र में फोन पर तलाक देने का यह दूसरा मामला पहाड़ी थाने पर दर्ज हुआ है.

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाने में विवाहिता से दहेज के खातिर मारपीट कर फोन पर तीन तलाक देने का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद गहनता से मामले की जांच में जुट गई है.

कामां में फोन पर तीन तलाक देने का दूसरा मामला आया सामने...

पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि अस्मा पुत्री जमील पत्नी शकील मेव निवासी पंचगावा थाना ताबडू हाल आबाद गंगोरा ने मामला दर्ज कराया कि पीड़िता का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के साथ पंचगावा हरियाणा निवासी शकील के साथ हुआ. विवाह के बाद से ही पीड़िता से ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. उक्त दहेज से पीड़िता का पति शकील, मिस्सन पत्नी जुम्मा, अख्तर, सन्नी, सुबलिया पुत्री जुम्मा खुश नहीं थे.

पढ़ें: भरतपुर: कामां में फोन पर तीन तलाक देने वाला आरोपी गिरफ्तार

26 मार्च को सभी नामजद आरोपियों ने एक राय मशविरा कर जान से मारने की नीयत से मारना पीटना शुरू कर दिया. पति ने पीड़िता के गर्भाशय पर लात घूंसों से हमला कर घायल कर दिया. पीड़िता गर्भवती है. गर्भाशय पर हमले से वो घायल हो गयी. साथ ही, जिसके बाद पति शकील ने पीड़िता से तीन बार तलाक तलाक बोल दिया. फिर भी पीड़िता के परिजनों ने रिश्ता बनाने के प्रयास किये. परंतु पति शकील ने तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने पीड़िता की चोटों का मेडिकल करवाया है. जिसके बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है. उल्लेखनीय है कि मेवात क्षेत्र में फोन पर तलाक देने का यह दूसरा मामला पहाड़ी थाने पर दर्ज हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.