बयाना (भरतपुर). जिले के बयाना कस्बे के स्टेट मार्ग पर मुरकी गांव के समीप गुरुवार देर रात को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पास के भूखंड की दीवार में जा घुसी. दुर्घटना में कार में सवार तीन महिलाओं सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें भरतपुर के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
बता दें, कि बयाना थाने के हेड कांस्टेबल उदय सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात को भरतपुर सुभाष नगर निवासी निरंजन राजपूत, संजय, आरती, पूजा, राजकुमारी कैला देवी करौली से दर्शन करके वापस भरतपुर लौट रहे थे, तभी मुरकी गांव के समीप कार चालक की आंखों पर ट्रक की लाइट की तेज रोशनी आने से कार अनियंत्रित होकर दीवार में जा घुसी. दुर्घटना इतनी भीषण थी की कार का अगला हिस्सा दीवार तोड़कर आगे निकल गया. इससे कार में सवार 3 महिलाओं समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें- करौली: घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दामों के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन
वहीं, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से 108 एम्बुलेंस से घायलों को बयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया.