भरतपुर. जिले के नदबई थाना इलाके के गांव छतरपुर में एक लड़की की शादी में उसे विदा कराने के लिए दूल्हा हेलिकॉप्टर लेकर आया. गांव में हेलिकॉप्टर आने की खबर पर गांव के लोग इकट्ठे हो गए. यहां तक कि दूसरे गांवों के लोग भी हेलिकॉप्टर देखने के लिए वहां पहुंचे.
निवासी लड़की वर्षा की शादी करौली के बिडगमा गांव निवासी नरेंद्र सिंह के साथ हुई थी. जहां विगत दिन नरेंद्र सिंह बारात लेकर गांव छतरपुर आया था, लेकिन गुरुवार को शादी के बाद दुल्हन की ससुराल के लिए विदाई थी. जहां दूल्हा के पिता की इच्छा थी कि उसका पुत्र अपनी दुल्हन को हेलीकाप्टर से लेकर गांव पहुंचे. इसलिए पिता ने अपनी इच्छा पूरी करते हुए हेलीकाप्टर मंगाया और दूल्हा बने अपने पुत्र व उसकी दुल्हन को हेलीकाप्टर से गांव लेकर गए.
पढ़ें- भाजपा में क्रॉस वोटिंग, कांग्रेस के जिला प्रमुख बने मोडाराम
शादी के दौरान दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकाप्टर से लेकर गया और गांव की लड़की जो दुल्हन बनी थी, उसकी विदाई हेलीकाप्टर से होते देख ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. गांव में आए हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. इतना ही नहीं आस पास के गांव के लोग भी हेलीकाप्टर को देखने के लिए वहां पहुंचे.
दुल्हन को लेने के लिए आए हेलीकॉप्टर की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई, जहां हेलीकाप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई.