भरतपुर. जिला आरबीएम अस्प्ताल अब एसएमएस की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. धीरे धीरे जिला आरबीएम अस्प्ताल में मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. अब इन सुविधाओं को देखते हुए मरीजों को जयपुर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा. बुधवार को चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने जिला आरबीएम अस्प्ताल में आईसीयू और हार्ट की जांच करने वाली मशीनों का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही मंत्री गर्ग ने बताया कि जिला आरबीएम अस्प्ताल में जल्द ही सुपर स्पेशलिस्ट यूनिट भी जल्द शुरू होगी इसके लिए चिकित्सा मंत्री और मुख्यमंत्री से चर्चा हो चुकी है.
चिकित्सा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि मरीजों को इलाज के लिए जयपुर न जाना पड़े. इसके लिए आज टूडीइको कलर डॉप्लर मशीन का लोकार्पण किया गया है. इसके अलावा यूनिक कार्डिक के लिए एक आईआइसीयू भी बनाया गया है. अब एसएमएस अस्पताल की तर्ज पर मरीजों का इलाज जिला आरबीएम अस्प्ताल में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बर्ड फ्लू को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नहीं, बीमारी फैली तो मानव जीवन को होगा खतराः पूनिया
उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिला आरबीएम अस्प्ताल में जल्द ही सुपर स्पेशलिस्ट यूनिट शुरू होगी. इससे भरतपुर जिले सहित आसपास के इलाके के लोगों को भी बेहतर इलाज मिलेगा. भरतपुर का जिला आरबीएम अस्प्ताल अब एसएमएस की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. धीरे धीरे जिला आरबीएम अस्प्ताल में मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. अब इन सुविधाओं को देखते हुए मरीजों को जयपुर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा.