कामां (भरतपुर). पहले ठग आमजन की फेसबुक आईडी को हैक करके उनके परिचितों को ठगी का शिकार बनाते थे लेकिन अब कामां में ठगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस कर्मियों को शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कामां में सामने आया है, जिसमें हैकरों ने कैथवाड़ा थानाधिकारी राम नरेश मीणा की फेसबुक आईडी को ही हैक कर लिया और उनके परिचितों से पैसे की डिमांड कर डाली.
कैथवाड़ा थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि गुरुवार सुबह फेसबुक मित्र का फोन आया. जिसने बताया कि आपकी फेसबुक आईडी से पैसे की मांग की जा रही है. शायद आपकी फेसबुक आईडी हैक हो चुकी है. जिसके बाद थानाधिकारी को कई और लोगों ने फोन किए. जिसके बाद उन्होंने पता चला कि फेसबुक आईडी हैक हो गई है. जिसके बाद उन्होंने अपनी आईडी के पासवर्ड बदले और लोगों से अपील की कि उनके नाम की आईडी से अगर कोई व्यक्ति पैसे मांगता है तो सावधान रहें. ठगी का शिकार ना हो. कुछ ठग बदमाशों ने उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली है.
यह भी पढ़ें. अलवर: स्क्रैप व्यवसायी से रंगदारी मांगने मामले में 3 शूटर चढ़े पुलिस के हत्थे
उल्लेखनीय है कि कामां क्षेत्र में ठग ऑनलाइन ठगी का कारोबार बड़े ही व्यापक स्तर पर करते हैं और क्षेत्र के जो भी प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं उनकी फेसबुक आईडीओं को हैक करके उनके परिचितों से पैसे की डिमांड की जाती है. उनसे ऑनलाइन अपने अकाउंट में पैसे डलवा ही जाते हैं. यह कारोबार बड़े ही व्यापक स्तर पर चल रहा है लेकिन अब तक बदमाशों ने थानाधिकारी कि फेसबुक आईडी हैक कर लोगों से ठगी करने का प्रयास किया गया लेकिन वह सफल नहीं हो सके और थानाधिकारी बड़ी ही गंभीरता से मामले की जांच में जुट गए हैं.
आरोपी ने फर्जी सिम से की थी आईडी हैक
कैथवाड़ा थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि कामां क्षेत्र के आरोपी ठग बदमाश ने फर्जी सिम से उनकी फेसबुक आईडी को हैक किया गया है. शीघ्र ही आईडी हैक करने वाले ठग बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ठग बदमाशों ने थानाधिकारी को बताया अस्पताल में भर्ती
ठगों ने थानाधिकारी के परिचित व्यक्तियों को मैसेंजर पर मैसेज कर बताया कि थानाधिकारी की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती हैं, उसे पैसे की आवश्यकता है. इसलिए उसके पेटीएम अकाउंट पर पैसे ट्रांसफर किए जाएं. जबकि थानाधकारी पूर्ण तरीके से स्वस्थ हैं और कैथवाड़ा थाने पर कार्यरत हैं.