ETV Bharat / state

भरतपुर : एक ही मोहल्ले में रोज बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर सरकार चिंतित - corona virus

भरतपुर के बयाना कस्बे में भीलवाड़ा की तरह काबू पाने के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर प्रदेश के शहरी विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सांवत रविवार को बयाना पहुंचे. साथ ही कसाई पाड़ा मोहल्ले का दौरा किया. इसके साथ ही पुलिस, प्रशासन और स्वास्थय अधिकारियों की बैठक ली और उनको आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये.

bharatpur news, rajasthan news, hindi news, कोरोना मामलों को लेकर सरकार चिंतित
बयाना में हर दिन बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव संख्या
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 8:46 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे के कसाई पाड़ा मोहल्ले ने राज्य सरकार को चिंतित कर दिया है, क्योंकि यहां अकेले इसी मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 95 हो गयी है. बता दें कि बयाना कस्बे की आबादी भी खास ज्यादा नहीं है. वहीं भरतपुर जिले में 102 कोरोना पोजेटिव केस सामने आए हैं.

बयाना में हर दिन बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव संख्या

बता दें कि इस पर भीलवाड़ा की तरह काबू पाने के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर प्रदेश के शहरी विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सांवत रविवार को बयाना पहुंचे. साथ ही कसाई पाड़ा मोहल्ले का दौरा किया. इसके साथ ही पुलिस, प्रशासन और स्वास्थय अधिकारियों की बैठक ली और उनको आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये.

सांवत ने कहा कि कुछ व्यवस्थाओं में बदलाव किया जायेगा और उम्मीद है कि शीघ्र संक्रमण फैलने पर अंकुश लगाया जा सकेगा. संक्रमित क्षेत्र से अधिक से अधिक नमूने लेने के निर्देश दिये गये हैं और क्वॉरेंटाइन सेंटरों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है.

उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि जिस तेजी से बयाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, उसे देखते हुये और अधिक सतर्कता के साथ कडे़े उपाय करने की आवश्यकता है. बयाना के मोहल्ले में जिस तरह से कोरोना संक्रमण मामले बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए कई नए क्वॉरेंटाइन सेंटर खोले जा रहे हैं और स्थानीय स्तर पर भी क्वॉरेंटाइन सेंटर खोले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: टिड्डी रिटर्नः धरतीपुत्रों पर छा रहा संकट का बादल...खेतों में मंडरा रहा टिड्डी दल

वहीं दूसरी तरफ जिला आरबीएम अस्पताल में ही कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है. इसके साथही चिकित्सा राज्य मंत्री ने आश्वस्त किया है कि आगामी 25 अप्रैल तक जिले में ही कोरोना जांच मशीन पहुंच जायेगी. जिससे अब कोरोना जांच की रिपोर्ट जयपुर ना जाकर यहीं पर उसकी जांच हो पायेगी. जिससे ज्यादा जांच हो सकेंगी और रिपोर्ट भी जल्दी आ सकेगी और कोरोना के बढ़ते मामलों पर जल्दी काबू पाया जा सकेगा.

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे के कसाई पाड़ा मोहल्ले ने राज्य सरकार को चिंतित कर दिया है, क्योंकि यहां अकेले इसी मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 95 हो गयी है. बता दें कि बयाना कस्बे की आबादी भी खास ज्यादा नहीं है. वहीं भरतपुर जिले में 102 कोरोना पोजेटिव केस सामने आए हैं.

बयाना में हर दिन बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव संख्या

बता दें कि इस पर भीलवाड़ा की तरह काबू पाने के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर प्रदेश के शहरी विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सांवत रविवार को बयाना पहुंचे. साथ ही कसाई पाड़ा मोहल्ले का दौरा किया. इसके साथ ही पुलिस, प्रशासन और स्वास्थय अधिकारियों की बैठक ली और उनको आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये.

सांवत ने कहा कि कुछ व्यवस्थाओं में बदलाव किया जायेगा और उम्मीद है कि शीघ्र संक्रमण फैलने पर अंकुश लगाया जा सकेगा. संक्रमित क्षेत्र से अधिक से अधिक नमूने लेने के निर्देश दिये गये हैं और क्वॉरेंटाइन सेंटरों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है.

उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि जिस तेजी से बयाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, उसे देखते हुये और अधिक सतर्कता के साथ कडे़े उपाय करने की आवश्यकता है. बयाना के मोहल्ले में जिस तरह से कोरोना संक्रमण मामले बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए कई नए क्वॉरेंटाइन सेंटर खोले जा रहे हैं और स्थानीय स्तर पर भी क्वॉरेंटाइन सेंटर खोले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: टिड्डी रिटर्नः धरतीपुत्रों पर छा रहा संकट का बादल...खेतों में मंडरा रहा टिड्डी दल

वहीं दूसरी तरफ जिला आरबीएम अस्पताल में ही कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है. इसके साथही चिकित्सा राज्य मंत्री ने आश्वस्त किया है कि आगामी 25 अप्रैल तक जिले में ही कोरोना जांच मशीन पहुंच जायेगी. जिससे अब कोरोना जांच की रिपोर्ट जयपुर ना जाकर यहीं पर उसकी जांच हो पायेगी. जिससे ज्यादा जांच हो सकेंगी और रिपोर्ट भी जल्दी आ सकेगी और कोरोना के बढ़ते मामलों पर जल्दी काबू पाया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.