कामां (भरतपुर). पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद राजस्थान में महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, शुक्रवार को कामां थाने पर मामला दर्ज किया गया, जिसमें छात्रा के साथ जबरन हथियार के बल पर गैंगरेप करने सहित अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने के आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित बालिका का मेडिकल मुआयना कराकर जांच में जुट गई है.
कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि कामां क्षेत्र के एक नाबालिग बालिका की मां ने कामां थाने पर मामला दर्ज कराया है, जिसमें उल्लेख किया गया कि 4 अक्टूबर को परिवार के लोग जागरण में गए थे. घर पर बेटी अकेली थी. कामां कस्बा के भोजन थाली के पास के आरोपी (Girl Gang Raped on the Strength of Arms) बालिका का जबरन हथियार के बल पर गाड़ी में अपहरण कर ले आए और उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.
पढ़ें : Rape in Alwar: महिला के साथ दो लोगों ने किया दुष्कर्म, वीडिया बनाकर वायरल करने की दी धमकी
साथ ही बालिका के फोटो वीडियो बनाकर धमकी दी गई कि अगर किसी से कुछ कहा तो फोटो वीडियो वायरल कर देंगे और तेरे भाई को जान से मार देंगे. बालिका पर धर्म परिवर्तन कर विवाह करने का भी दबाव बनाया गया. जिसके बाद बालिका ने विद्यालय से अपनी टीसी कटवा ली. जब उसकी दूसरी बहन पढ़ने आई तो उसे रोक कर कहा कि तेरी बहन कहां है. वह स्कूल क्यों नहीं आती और धमकी दी गई. जिसके बाद घरवालों को पूरी कहानी बताई और गांव के मौजूदा लोगों की पंचायत जोड़ी गई. जिसमें गांव के सभी लोगों ने एक राय होकर कामां थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद पीड़ित बालिका का मेडिकल मुआयना कराया. वहीं, डीएसपी प्रदीप यादव मामले की जांच कर रहे हैं.
धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव : पीड़ित बालिका की मां ने बताया कि बालिका का धर्म परिवर्तन करा कर (Conversion of Religion in Kaman) निकाह करने का दवा बनाया गया और धमकी भी दी गई कि अगर बालिका का निकाह नहीं किया गया तो फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे. फोन एवं मैसेज करके चेतावनी भरी धमकी दी गई है.
बालिका ने परेशान होकर कटवाई विद्यालय से टीसी : पीड़ित के परिवार जनों ने बताया कि बालिका आरोपियों की हरकतों से परेशान हो गई और उसने विद्यालय से अपनी टीसी भी कटा ली, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और हथियार के बल पर घर से बालिका का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे दिया.