भरतपुर। मेवात के घाटमीका के जुनैद-नासिर हत्याकांड के बाद क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए संभागीय आयुक्त ने कामां, पहाड़ी और सीकरी में इंटरनेट सेवाएं बंद करने की अवधि 24 घंटे और बढ़ा दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भड़काऊ वीडियो को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करने के लिए घाटमीका पहुंचेंगे.
अशोक गहलोत सवा 12 बजे पहुंचेंगे घाटमीकाः बुधवार को संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आदेश जारी कर इंटरनेट निलंबन की अवधि को 2 मार्च से 3 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. पहले 28 फरवरी से 2 मार्च सुबह 11 बजे तक इंटरनेट अस्थाई रूप से बंद किया गया था. क्षेत्र के हालातों को देखते हुए इंटरनेट निलंबन की अवधि को बढ़ाया गया है. दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोनों मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करने के लिए गुरुवार को घाटमीका आएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 12.15 बजे घाटमीका पहुंचेंगे. यहां परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करने के बाद दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर से वापस जयपुर रवाना हो जाएंगे.
Also Read: घाटमीका हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.... |
मुख्यमंत्री कर सकते हैं और घोषणाएंः संभावना जताई जा रही है कि कल मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार के लिए सहायता राशि बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं. गौरतलब है कि 15 फरवरी को मेवात क्षेत्र के घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर का कुछ लोग अपहरण करके हरियाणा में ले गए और वहां पर बोलेरो गाड़ी में जिंदा जलाकर दोनों की हत्या कर दी थी. मामले में राजस्थान सरकार ने पीड़ित परिवार को 15-15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, राज्य मंत्री जाहिदा खान ने 5-5 लाख की सहयता, पहाड़ी प्रधान ने 50-50 हजार की सहता की घोषणा की है. साथ ही बच्चों को 12वीं तक की निशुल्क आवासीय पढ़ाई एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया दिया था. मामले में पुलिस अब तक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर चुकी. इसके अलावा 8 आरोपियों की पहचान कर ली है और 12 अन्य की संलिप्तता और सामने आ रही है. अब परिजन आर्थिक सहता राशि बढ़ाने समेत अन्य मांग कर रहे हैं.