कामां (भरतपुर). जुरहरा थाना क्षेत्र के एक गैंगरप मामले में आरोपी करीब 7 माह से फरार चल रहा था. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से आरोपी को धर दबोचा है. कामां पुलिस आरोपी को अहमदाबाद से हवाई जहाज में लेकर आई है.
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि जुरहरा थाना के एक गांव में नाबालिग बालिका से गैंगरेप किया गया था. इस मामले में आरोपी करीब 7 माह से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन सर्च की. आरोपी की मोबाइल लोकेशन गुजरात के अहमदाबाद में सामने आई. अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
अहमदाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कामां पुलिस के हवाले किया. कामां पुलिस आरोपी को हवाई जहाज से कामां लेकर पहुंची. आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड (Gangrape accused on police remand) लिया गया है.
पढ़ें: Father molested daughter in Jaipur : आरोपी पिता को 5 साल की सजा, 1 लाख का जुर्माना भी लगाया
आरोपी शातिर बदमाश बताया गया है जो नाबालिग बालिका से गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर करीब 7 माह से अहमदाबाद में ट्रक ड्राइवर का कार्य कर रहा था. मुखबिर की सूचना और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को क्राइम ब्रांच अहमदाबाद पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया.