भरतपुर. निजी कंपनी में इन्वेस्टमेंट कर छह माह में रकम दुगने कराने के लालच में बयाना के एक व्यवसाई ने (Fraud in pretext of Doubling Money) 23 लाख रुपए गंवा दिए. हरियाणा निवासी एक महिला ने व्यवसायी को अपने झांसे में लेकर 39 लाख रुपए हड़प लिए. जब व्यवसाई ने बार-बार फोन किया तो 16 लाख रुपए लौटा दिए. लेकिन अब बाकी रुपए लौटाने की बजाए आरोपी महिला ने व्यापारी के सभी नंबर ब्लॉक कर दिए. व्यापारी ने बयाना थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है.
बयाना रीको के व्यवसाई दिगंबर सिंह ने बताया कि हरियाणा की एक कंपनी में ट्रेडिंग (Fraud of 23 lakhs in Bharatpur) का काम करने वाली लड़की गीता से उसकी जान पहचान थी. गीता 1 फरवरी 2022 को आरोपी युवती नीलम को साथ लेकर बयाना आई और रात को पीड़ित के घर पर ही ठहरी. आरोपी युवती नीलम ने व्यापारी से मेटावर्क व हेजपेय कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए कहा. साथ ही छह माह में दुगुना करने का वादा भी किया.
व्यापारी ने आरोपी नीलम के झांसे में आकर पहले एक लाख युवती के खाते में ट्रांसफर किए. उसके बाद (Fraud with Businessman in Bharatpur) अगले दिन 3 फरवरी 2022 को चेक से खाते में 18 लाख ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद आरोपी युवती नीलम ने पीड़ित व्यापारी दिगंबर को 20 लाख रुपए लेकर मथुरा से 10 किलोमीटर आगे बुलाया. पीड़ित व्यापारी अपनी पत्नी के साथ रुपए लेकर पहुंचा, जहां आरोपी युवती गाड़ी में आई और रुपए लेकर चली गई.
पढ़ें. विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी ने युवक से ठगे 8 लाख 24 हजार रुपए
इसके बाद आरोपी युवती नीलम ने करीब डेढ़ माह के अंतराल पर व्यापारी के खाते में कुल 16,37,500 रुपए वापस ट्रांसफर किए. इसके बाद आरोपी युवती ने व्यापारी को हरियाणा के सोनीपत बुलाकर अपने बेटे से मिलवाया और पीड़ित के बेटे को ट्रेडिंग सिखाने व बड़ा आदमी बनाने का झांसा दिया. आरोपी ने व्यापारी से 50 हजार रुपए और खाते में डलवा लिए. उसके बाद आरोपी युवती ने अपने अन्य साथियों से भी मिलवाया. बाद में व्यापारी से 20-25 लाख रुपए और इन्वेस्ट करने के लिए कहा. लेकिन व्यापारी ने और रुपए इन्वेस्ट करने से मना कर दिया.
जैसे ही व्यापारी ने और पैसे इन्वेस्ट करने से मना किया तो आरोपी युवती नीलम ने बकाया पैसे वापस करने से साफ इनकार कर दिया. व्यापारी अपने रुपए मांगने के लिए फोन करता तो आरोपी नीलम और अन्य साथी फोन पर उससे गाली-गलौच करते और जान से मारने की धमकी देते. बाद में व्यापारी के सभी फोन नंबर ब्लॉक कर दिए. अब पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर बयाना थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.