डीग (भरतपुर). कस्बे के आशीर्वाद मैरिज होम में पूर्व मंत्री और विधायक विश्वेंद्र सिंह ने जन सुनवाई की. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानी बरतें. सरकार की जो गाइडलाइन चल रही है, उनका गाइडलाइन का सभी आम जन पालन करें.
पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस पिछले साल की भांति इस साल ज्यादा खतरनाक है. लोग घर पर ही रहे, उचित दूरी बनाकर रखें, मुंह पर मास्क लगाए रखना और सोशल डिस्टेंसिंग का हमेशा पालन करें. अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा घर पर ही रहे. सरकार की गाइडलाइन हो पालन करें. प्रशासन के नियमों का पालन करें. पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं नगरपालिका में धन की कमी नहीं आने दूंगा और विकास के लिए सब एकजुट रहे.
यह भी पढ़ें. अच्छी पहल: कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन देने के लिए जोधपुर में स्थापित होगा ब्रीथ बैंक
इस मौके पर उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार, थाना प्रभारी रघुवीर सिंह, पालिकाध्यक्ष निरंजन टकसालिया, उपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, कुम्हेर चेयरमैन विजेंद्र जयसवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी और सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे.