कामां (भरतपुर). कामां नगर पालिका मंडल की पहली बैठक कामां विधायक जाहिदा खान के मुख्य अतिथि एवं पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल की अध्यक्षता में नगर पलिका कार्यालय में संपन्न हुई. जिसमें कस्बा के विकास कार्यों को लेकर पार्षदों से विचार-विमर्श कर चर्चा की गई. बैठक शुरू होने से पहले ही भाजपा खेमे के पार्षदों ने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया हालांकि 1 दिन पहले पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की गई लेकिन विरोध के बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई.
बैठक के दौरान पार्षदों को संबोधित करते हुए विधायक जाहिदा खान ने कहा कि कामां नगर पालिका मंडल की पहली बैठक पालिका का गठन होने के बाद आयोजित की जा रही है, जिसमें पालिका अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों को निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं दी गई. विधायक जाहिदा खान ने कहा कि कामां कस्बा के मुख्य मार्गों पर लगने वाले स्वागत द्वारों को लेकर भाजपा, आरएसएस के लोगों ने पार्षद सहित आमजन को गुमराह किया है.
जाहिदा खान ने कहा कि कुछ लोगों ने साधु संत व धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों को झूठी सूचना देकर गुमराह किया है. चौधरी तय्यब हुसैन से हमें विरासत में यही गुण मिले हैं कि हम सभी धर्मों का आदर और सम्मान करें. हमसे ज्यादा कभी किसी विधायक ने किसी भी धर्म का आदर नहीं किया है और ना ही करेंगे. ब्रज को लेकर कहीं भी कोई विवाद नहीं था सिर्फ कामां क्षेत्र के सौंदर्यकरण के लिए कस्बे के मुख्य मार्गों पर स्वागत द्वार लगाए जाने का प्रस्ताव था. ब्रज और मेवात एक दूसरे के पूरक हैं, इन्हें अलग नहीं किया जा सकता.