डीग (भरतपुर). कस्बे के अऊ गेट पर बुधवार की रात कुछ लोगों ने पार्षद के घर हमला कर दिया था. घटना में 2 महिलाओं समेत एक बच्चा घायल हो गया था. जिनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें डीग प्राथमिक उपचार केंद्र से भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था. इस मामले को लेकर गुरुवार देर रात नामजद लोगों के खिलाफ डीग थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि मुकेश पुत्र अच्छे लाल जाट निवासी अऊ गेट डीग ने दी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बुधवार की रात करीब 10 बजे मैं अपने घर के अंदर बैठा हुआ था. तभी शोरगुल सुनाई दिया. जिसके बाद मैं बाहर निकला तो देखा कि हमारे मोहल्ले के राघवेंद्र, जितेंद्र, महेंद्र सिंह, साहब सिंह, रंजीत, प्रेमवीर केहरी सिंह और उनके बेटे छीतिरिया, मनी और हनी घर आए हुए थे और गाली-गलौच कर रहे थे.
मौके पर राघवेंद्र और जितेंद्र के हाथ में रिवाल्वर थी. बाकी अन्य के हाथों में लाठी डंडा और फरसा थे. गालियों की आवाज सुनकर मेरा पूरा परिवार बाहर निकल आया. जिसके बाद मेरी मां ढक्कन देवी को राघवेंद्र ने गोली मार दी. वहीं बेटे करण को भी जितेंद्र ने गोली मारी और मेरी चाची संजू को साहब सिंह ने गोली से शूट कर दिया. जिससे वह घायल हो गए.
यह भी पढे़ं- भरतपुर में RAC के जवान ने शराब पीकर किया हंगामा, नशे में कर डाला उच्च अधिकारी को फोन
इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. शोरगुल की आवाज सुनकर पड़ोसी भी घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने धारा 103, 323, 341 ,307 व 506 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बीती रात उदयपुर में हुई थी ऐसी ही घटना
वहीं उदयपुर के अंबा माता थाना इलाके में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई थी. मारपीट का पूरा वीडियो एक सीसीटीवी में कैद हो गया था. झगड़ा कचरा खिसकाने की बात को लेकर शुरू हुआ विवाद और देखते ही देखते बात लाठी-भाटा जंग में बदल गया था. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर अंबा माता थाने में केस दर्ज करवाया था.