ETV Bharat / state

सराफा व्यापारी पर फायरिंग करके बदमाशों ने जेवरात से भरे बैग लूटे, इलाज के दौरान मौत - फायरिंग कर जेवरात से भरे दो बैग लूट लिए

भरतपुर के बयाना कस्बे के छीपा गली में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक सराफा व्यापारी पर फायरिंग कर जेवरात से भरे दो बैग लूट लिए. फायरिंग में व्यापारी गंभीर घायल हो गया. व्यापारी की आरबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

firing on billion trader in Bharatpur
सराफा व्यापारी पर फायरिंग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 28, 2023, 9:09 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 11:02 PM IST

सराफा व्यापारी पर फायरिंग कर बदमाशों ने जेवरात से भरे बैग लूटे.

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा के छीपा गली में शनिवार देर शाम को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक सराफा व्यापारी पर फायरिंग कर दी और जेवरात से भरे दो बैग लूट ले गए. व्यापारी को सीने में गोली लगी, जिसे गंभीर हालत में बयाना अस्पताल से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. वहीं, व्यापारी की आरबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.पुलिस ने आरोपी बदमाशों की धरपकड़ के लिए बयाना क्षेत्र में नाकाबंदी करा दी है.

सीओ अनीता मीणा ने बताया कि बयाना निवासी सराफा व्यापारी बबलू जैन और उसका पुत्र मन्नी शनिवार शाम को दुकान बंद कर घर जा रहे थे. उनके पास सोने-चांदी के जेवरात से भरे दो बैग भी थे. तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और व्यापारी व उसके बेटे से बैग छीनने का प्रयास किया. दोनों व्यापारी पिता-पुत्र ने बदमाशों का विरोध किया, तो बदमाशों ने व्यापारी मन्नी पर फायरिंग कर दी. बदमाश मौके से जेवरात से भरे दोनों बैग लूट ले गए. घटना में व्यापारी मन्नी के सीने में गोली लगी है.

पढ़ें: धौलपुर बाजार में दिनदहाड़े फायरिंग, बाल बाल बचा स्वर्णकार एवं दो कस्टमर, वारदात सीसीटीवी में कैद

घायल को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे भरतपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया. भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर बयाना कोतवाली पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एएसपी ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि पूरे बयाना कस्बा और आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी करा दी गई है. आरोपियों की पहचान के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

सराफा व्यापारी पर फायरिंग कर बदमाशों ने जेवरात से भरे बैग लूटे.

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा के छीपा गली में शनिवार देर शाम को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक सराफा व्यापारी पर फायरिंग कर दी और जेवरात से भरे दो बैग लूट ले गए. व्यापारी को सीने में गोली लगी, जिसे गंभीर हालत में बयाना अस्पताल से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. वहीं, व्यापारी की आरबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.पुलिस ने आरोपी बदमाशों की धरपकड़ के लिए बयाना क्षेत्र में नाकाबंदी करा दी है.

सीओ अनीता मीणा ने बताया कि बयाना निवासी सराफा व्यापारी बबलू जैन और उसका पुत्र मन्नी शनिवार शाम को दुकान बंद कर घर जा रहे थे. उनके पास सोने-चांदी के जेवरात से भरे दो बैग भी थे. तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और व्यापारी व उसके बेटे से बैग छीनने का प्रयास किया. दोनों व्यापारी पिता-पुत्र ने बदमाशों का विरोध किया, तो बदमाशों ने व्यापारी मन्नी पर फायरिंग कर दी. बदमाश मौके से जेवरात से भरे दोनों बैग लूट ले गए. घटना में व्यापारी मन्नी के सीने में गोली लगी है.

पढ़ें: धौलपुर बाजार में दिनदहाड़े फायरिंग, बाल बाल बचा स्वर्णकार एवं दो कस्टमर, वारदात सीसीटीवी में कैद

घायल को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे भरतपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया. भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर बयाना कोतवाली पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एएसपी ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि पूरे बयाना कस्बा और आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी करा दी गई है. आरोपियों की पहचान के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Last Updated : Oct 28, 2023, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.