भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा के छीपा गली में शनिवार देर शाम को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक सराफा व्यापारी पर फायरिंग कर दी और जेवरात से भरे दो बैग लूट ले गए. व्यापारी को सीने में गोली लगी, जिसे गंभीर हालत में बयाना अस्पताल से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. वहीं, व्यापारी की आरबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.पुलिस ने आरोपी बदमाशों की धरपकड़ के लिए बयाना क्षेत्र में नाकाबंदी करा दी है.
सीओ अनीता मीणा ने बताया कि बयाना निवासी सराफा व्यापारी बबलू जैन और उसका पुत्र मन्नी शनिवार शाम को दुकान बंद कर घर जा रहे थे. उनके पास सोने-चांदी के जेवरात से भरे दो बैग भी थे. तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और व्यापारी व उसके बेटे से बैग छीनने का प्रयास किया. दोनों व्यापारी पिता-पुत्र ने बदमाशों का विरोध किया, तो बदमाशों ने व्यापारी मन्नी पर फायरिंग कर दी. बदमाश मौके से जेवरात से भरे दोनों बैग लूट ले गए. घटना में व्यापारी मन्नी के सीने में गोली लगी है.
पढ़ें: धौलपुर बाजार में दिनदहाड़े फायरिंग, बाल बाल बचा स्वर्णकार एवं दो कस्टमर, वारदात सीसीटीवी में कैद
घायल को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे भरतपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया. भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर बयाना कोतवाली पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एएसपी ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि पूरे बयाना कस्बा और आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी करा दी गई है. आरोपियों की पहचान के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.