ETV Bharat / state

Bharatpur Double Murder Case: खूनी संघर्ष में बदला शादी समारोह, दुल्हन के चाचा की गोली मारकर हत्या, हमलावर को भी उतारा मौत के घाट

भरतपुर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. शादी समारोह में अचानक दर्जन (Bharatpur Double Murder Case) लोगों ने फायरिंग कर दी. हादसे में गोली लगने से दुल्हन के चाचा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हमलावर को भी लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला. घटना के बाद से गांव में पुलिस जाप्ता तैनात है.

Bharatpur Double Murder Case
भरतपुर डबल मर्डर केस
author img

By

Published : May 12, 2022, 10:15 PM IST

भरतपुर. जिले के कुम्हेर क्षेत्र के बावैन गांव में गुरुवार देर शाम को एक शादी समारोह के (Bharatpur Double Murder Case) दौरान डबल मर्डर का मामला सामने आया है. शादी समारोह में दो गाड़ियों में सवार होकर आए करीब एक दर्जन लोगों ने हमला करते हुए फायरिंग कर दी. फायरिंग में दुल्हन के चाचा की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं समारोह में शामिल लोगों ने एक हमलावर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. दोनों पक्ष बावैन गांव के ही बताए जा रहे हैं. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

जानकारी के अनुसार बावैन गांव में सुरेश लोदी पक्ष में लड़की का शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान गांव के विजेंद्र ठाकुर का बेटा तेज रफ्तार में बाइक चलाता हुआ वहां से गुजरा. लड़की पक्ष के लोगों ने उसे तेज रफ्तार में बाइक चलाने से मना किया, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया. उन्हीं में से किसी ने बाइक चलाने वाले युवक को थप्पड़ मार दिया. युवक ने घर जाकर अपने पिता विजेंद्र ठाकुर से पूरी घटना बताई. बेटे को थप्पड़ मारने की घटना से गुस्साया विजेंद्र ठाकुर अपने साथ 8- 10 लोगों को लेकर शादी समारोह में जा पहुंचा और फायरिंग कर दी. दुल्हन के चाचा सुरेश पुत्र खेमी लोधा की दो गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें. Murder Case in Jaipur: दौसा के बदमाश को जयपुर में लाकर मारी 8 गोलियां, सड़क पर फेंकी लाश

हमलावर की पीट-पीट कर हत्या: घटना से गुस्साए शादी समारोह में शामिल लोगों ने हमलावर विजेंद्र को घेर लिया और उसकी लाठी-डंडों और पत्थर से मार मार कर हत्या कर दी. वहीं झगड़े में विजेंद्र की मां के पैर को धारदार हथियार से वार कर काटकर अलग कर दिया. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शादी समारोह में हुए दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया. शादी समारोह की खुशियां गम में बदल गई.

सुरेश के परिजन उसे लेकर आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना (Firing in Marriage Cermony in Bharatpur) पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक विजेंद्र के शव को कुम्हेर के स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. सहायक पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

भरतपुर. जिले के कुम्हेर क्षेत्र के बावैन गांव में गुरुवार देर शाम को एक शादी समारोह के (Bharatpur Double Murder Case) दौरान डबल मर्डर का मामला सामने आया है. शादी समारोह में दो गाड़ियों में सवार होकर आए करीब एक दर्जन लोगों ने हमला करते हुए फायरिंग कर दी. फायरिंग में दुल्हन के चाचा की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं समारोह में शामिल लोगों ने एक हमलावर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. दोनों पक्ष बावैन गांव के ही बताए जा रहे हैं. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

जानकारी के अनुसार बावैन गांव में सुरेश लोदी पक्ष में लड़की का शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान गांव के विजेंद्र ठाकुर का बेटा तेज रफ्तार में बाइक चलाता हुआ वहां से गुजरा. लड़की पक्ष के लोगों ने उसे तेज रफ्तार में बाइक चलाने से मना किया, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया. उन्हीं में से किसी ने बाइक चलाने वाले युवक को थप्पड़ मार दिया. युवक ने घर जाकर अपने पिता विजेंद्र ठाकुर से पूरी घटना बताई. बेटे को थप्पड़ मारने की घटना से गुस्साया विजेंद्र ठाकुर अपने साथ 8- 10 लोगों को लेकर शादी समारोह में जा पहुंचा और फायरिंग कर दी. दुल्हन के चाचा सुरेश पुत्र खेमी लोधा की दो गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें. Murder Case in Jaipur: दौसा के बदमाश को जयपुर में लाकर मारी 8 गोलियां, सड़क पर फेंकी लाश

हमलावर की पीट-पीट कर हत्या: घटना से गुस्साए शादी समारोह में शामिल लोगों ने हमलावर विजेंद्र को घेर लिया और उसकी लाठी-डंडों और पत्थर से मार मार कर हत्या कर दी. वहीं झगड़े में विजेंद्र की मां के पैर को धारदार हथियार से वार कर काटकर अलग कर दिया. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शादी समारोह में हुए दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया. शादी समारोह की खुशियां गम में बदल गई.

सुरेश के परिजन उसे लेकर आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना (Firing in Marriage Cermony in Bharatpur) पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक विजेंद्र के शव को कुम्हेर के स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. सहायक पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.