ETV Bharat / state

पैसे के लेनदेन को लेकर तीन बाइक सवार बदमाशों ने की युवक पर फायरिंग, तीनों के खिलाफ मामला दर्ज - Firing at youth for asking money in Bharatpur

भरतपुर के डीग कस्बे के गोवर्धन रोड स्थित जैन मंदिर के पास तीन बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर (Firing at youth by miscreants in Bharatpur) दी. पुलिस के अनुसार, लेनदेन के मामले को लेकर बदमाशों ने फा​यरिंग की थी. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Firing at youth by miscreants in Bharatpur
पैसे के लेनदेन को लेकर तीन बाइक सवार बदमाशों ने की युवक पर फायरिंग, तीनों के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 4:34 PM IST

डीग (भरतपुर). डीग कस्बे के गोवर्धन रोड स्थित जैन मंदिर के पास तीन बदमाशों ने एक युवक पर पैसे के लेनदेन को लेकर फायरिंग कर दी. फायरिंग की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश पाठक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.

थाना प्रभारी ने बताया कि फायरिंग करने वाले तीनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है. अऊ गेट निवासी सनी ने बताया कि वह प्रदीप व उनके साथियों से पैसे का तगादा कर रहा था, तो उन्होंने उस पर अचानक फायरिंग कर (Firing at youth for asking money in Bharatpur) दी. इस पर उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी तरह जानकारी ली. आरोपियों के घर जाकर दबिश दी, लेकिन आरोपी फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए. थाना प्रभारी का कहना है कि वे आरोपियों के परिवारों से पूछताछ कर रहे हैं. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डीग (भरतपुर). डीग कस्बे के गोवर्धन रोड स्थित जैन मंदिर के पास तीन बदमाशों ने एक युवक पर पैसे के लेनदेन को लेकर फायरिंग कर दी. फायरिंग की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश पाठक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.

थाना प्रभारी ने बताया कि फायरिंग करने वाले तीनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है. अऊ गेट निवासी सनी ने बताया कि वह प्रदीप व उनके साथियों से पैसे का तगादा कर रहा था, तो उन्होंने उस पर अचानक फायरिंग कर (Firing at youth for asking money in Bharatpur) दी. इस पर उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी तरह जानकारी ली. आरोपियों के घर जाकर दबिश दी, लेकिन आरोपी फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए. थाना प्रभारी का कहना है कि वे आरोपियों के परिवारों से पूछताछ कर रहे हैं. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें: Firing in Dholpur : दिनदहाड़े अदालत परिसर में फायरिंग, बीच-बचाव करने आए व्यक्ति के मुंह को चीरती हुई निकली गोली...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.