भरतपुर. जीके के भुसावर मेगा हाइवे-45 पर शुक्रवार की देर रात एक चलती हुई बाइक में अचानक आग लग गई. जिससे देखते-देखते बाइक आग के गोले में तब्दील हो गई. वहीं बाइक चालक ने जैसे-तैसे कर बाइक रोकी और अपनी जान बचाई.
बाइक में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल की गाड़ी को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल ने आग और काबू पाया लेकिन तब तक मोटरसाइकिल पूरी तरह से खाक हो चुकी थी. मिली जानकारी के मुताबिक घटना भुसावर तहसील के कंचनपुरा गांव के पास की है.
यह भी पढ़ें. भरतपुर: महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में 10 मार्च को दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित
चैंटोली गांव का तुलसीराम नाम का व्यक्ति का इतामड़ा गांव की गणेश मंडी में पल्लेदारी का काम करता है. वह मंडी से अपनी मजदूरी का काम कर अपने नहर जा रहा था. तभी अचानक कंचनपुरा गांव के पास उसकी बाइक में अचानक आग लग गई. जैसे ही बाइक ने आग पकड़ी, तभी बाइक चालक बाइक से कूद गया और अपनी जान बचाई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना के बारे में दमकल कार्यालय में बताया और दमकल की गाड़ी ने पहुंच कर जैसे तैसे आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक आग बुझती तब तक बाइक पूरी तरफ से खाक हो चुकी थी.