डीग (भरतपुर). कस्बे के मेला मैदान में रविवार सुबह करीब 10 बजे इको गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. इसके चलते मेला मैदान में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान गाड़ी में बैठी दो महिला भी आग की चपेट में आ गई. दोनों गंभीर रूप से झुलस गई, जिन्हें डीग कस्बे के राजकीय रेफरल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. यहां से उन्हें भरतपुर रेफर किया गया है.
डॉक्टर संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को महिलाओं को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. दोनों महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. कुसुम (55) करीब 10 फीसद और मुन्नी (47) करीब 25 फीसदी झुलस गई हैं. यह दोनों महिलाएं दीदावली और कामां निवासी हैं, जो डीग आ रही थीं. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भी घटना की जानकारी ली है.
पढ़ें. उदयपुर नाथद्वारा हाईवे पर चलती BMW कार में लगी भीषण आग, कुछ ही समय में जलकर हो गई खाक..Video
अवैध रिफिलिंग के कारण हादसा संभव : जानकारी के मुताबिक कस्बे में कई जगह अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य किया जाता है. बताया जा रहा है कि डीग कस्बे के मेला मैदान में भी रविवार सुबह गाड़ी में गैस रिफिलिंग की जा रही थी. इस दौरान संभवतः शॉर्ट सर्किट से गाड़ी में आग लग गई. इसके साथ ही अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को बुलाया, लेकिन तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.