ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता महामूर्ख बनकर भी कर रहे हैं गौरवान्वित महसूस...जानें क्यों

भरतपुर में होली के मौके पर महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया.

भरतपुर.महामूर्ख बन कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं-डॉ .सुरेश यादव
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 8:53 AM IST

भरतपुर. जिले की जनता के बीच में महामूर्ख बनकर खुशी महसूस कर रहा हूं. आज भरतपुर की जनता ने मुझे मौका दिया में उनका आभारी हूं. यह कहना है कांग्रेस नेताहवा सिंह का.
आपको बता दे कि होली के मौके परहर साल मित्र मंडली तरुण समाज समिति की ओर से महामूर्ख शोभायात्रा निकाली जाती है. जिसमें किसी भी एक नेता को मूर्ख बनाया जाता है. इस ही कड़ी में कांग्रेस नेता डॉ सुरेश यादव को महामूर्खाधिराज बनाया गया. इस यात्रा के दौरान उन्हें बच्चों की दूध की बोतल से दूध पिलाया गया .

वहीं महामूर्खाधिराज बने यादव कहा कि होली के मौके पर महामूर्ख बन कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.इस शोभायात्रा की झांकी में देशभक्ति भी देखने को मिली. जहां फौजियों के रूप में लोग झांकी में दिखे. वहीं यात्रा के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे . वहीं कई जगह यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया.

पिछले 48 वर्षों से हर साल होली के अवसर पर रंगीलो महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत रासलीला हास्य व्यंग कवि सम्मेलन नौटंकी, रसिया दंगल के अलावा महामूर्खाधिराज की शोभायात्रा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

भरतपुर. जिले की जनता के बीच में महामूर्ख बनकर खुशी महसूस कर रहा हूं. आज भरतपुर की जनता ने मुझे मौका दिया में उनका आभारी हूं. यह कहना है कांग्रेस नेताहवा सिंह का.
आपको बता दे कि होली के मौके परहर साल मित्र मंडली तरुण समाज समिति की ओर से महामूर्ख शोभायात्रा निकाली जाती है. जिसमें किसी भी एक नेता को मूर्ख बनाया जाता है. इस ही कड़ी में कांग्रेस नेता डॉ सुरेश यादव को महामूर्खाधिराज बनाया गया. इस यात्रा के दौरान उन्हें बच्चों की दूध की बोतल से दूध पिलाया गया .

वहीं महामूर्खाधिराज बने यादव कहा कि होली के मौके पर महामूर्ख बन कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.इस शोभायात्रा की झांकी में देशभक्ति भी देखने को मिली. जहां फौजियों के रूप में लोग झांकी में दिखे. वहीं यात्रा के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे . वहीं कई जगह यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया.

पिछले 48 वर्षों से हर साल होली के अवसर पर रंगीलो महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत रासलीला हास्य व्यंग कवि सम्मेलन नौटंकी, रसिया दंगल के अलावा महामूर्खाधिराज की शोभायात्रा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

Intro:भरतपुर_19-03-2019 हैडलाइन- कांग्रेस नेता बने महामुर्खाधिराज वर्जन - डॉ सुरेश यादव,महमूर्खाधिराज  ट्रांसक्रिप्ट---भरतपुर की जनता के बीच में महामूर्ख बनकर ख़ुशी महसूस कर रहा हूँ आज भरतपुर की जनता ने मुझे मौका दिया में उनका आभारी हूँ |  वर्जन- हवा सिंह,शहर पुलिस वृत्ताधिकारी भरतपुर  ट्रांसक्रिप्ट---महामूर्ख शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस व्यवस्था का अच्छा इंतजाम किया गया है जहाँ थाना प्रभारी व् ट्रैफिक पुलिस कर्मी लगाए गए है |  विज़ुअल्स डिटेल्स_विज़ुअल्स में शोभायात्रा में महामूर्ख बने हुए सुरेश यादव,महमूर्खाधिराज बच्चों की निपल से दूध पीते हुए और बाइट सम्मलित है |  भरतपुर - राजस्थान के भरतपुर में इन दिनों होली की धमाल मची हुई है और आज मित्र मंडली तरुण समाज समिति द्वारा शहर में निकाली गई महामूर्खाधिराज की शोभायात्रा ने पूरे माहौल को रंगीन कर दिया है । आज मुख्य आकर्षण महामूर्खाधिराज की शोभायात्रा कुम्हेर गेट चौराहे से शुरू हुई और कांग्रेस नेता डॉ सुरेश यादव को महामूर्खाधिराज बनाया गया जिनको यात्रा के दौरान बच्चों की निपल से दूध पिलाया गया । महामूर्खाधिराज बने डॉ सुरेश यादव बताया की होली के मौके पर महामूर्ख बन कर वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । इस शोभायात्रा की झांकी में देशभक्ति भी देखने को मिली जहाँ फौजियों के रूप में लोग झांकी में दिखे | पूर्व में इस शोभायात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट के अलावा राज्य के पर्यटन मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवारी, पूर्व मंत्री स्वर्गीय डॉक्टर दिगंबर सिंह, विधायक विजय बंसल, पूर्व मंत्री चौधरी नत्थी सिंह के अलावा अन्य कई नेता महामूर्खाधिराज की उपाधि से अब तक सुशोभित हो चुके हैं ।शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे और कई जगह यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया । उल्लेखनीय की पिछले 48 वर्षों से हर साल होली के अवसर पर रंगीलो महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसके तहत रासलीला हास्य व्यंग कवि सम्मेलन नौटंकी, रसिया दंगल के अलावा महामूर्खाधिराज की शोभायात्रा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।


Body:maha murkh yatra


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.