ETV Bharat / state

Rajasthan: दिवाली के दिन पटाखे से 7 लोग घायल , इलाज के लिए पहुंचे SMS हॉस्पिटल - SMS HOSPITAL

दिवाली के दिन जयपुर में जमकर आतिशबाजी हुई. हालांकि पटाखे से 7 लोग जख्मी हो गए जिन्हें SMS हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया.

इलाज के लिए पहुंचे SMS हॉस्पिटल
इलाज के लिए पहुंचे SMS हॉस्पिटल (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2024, 11:01 AM IST

जयपुर. दीपावली का पर्व पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया. हालांकि प्रदेश के कुछ स्थानों पर दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर को बनाया गया था वहीं कुछ स्थानों पर आज दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. राजधानी जयपुर के अधिकतर स्थानों पर दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर को ही मनाया गया और इस दौरान जमकर आतिशबाज़ी की गई. आतिशबाज़ी के दौरान कई लोग घायल भी हुए जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में लाया गया.

ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने बताया कि दीपावली पर्व पर आतिशबाज़ी के दौरान क़रीब 7 मरीज़ घायल होकर इलाज के लिए पहुंचे जिनमें से पांच पुरुष एक बच्चा और एक महिला शामिल थी. पटाखे जलाने के दौरान ये लोग घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल में इलाज उपलब्ध कराया गया. हालांकि कुछ मरीज़ों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा में दिवाली की रात हुई करोड़ों रुपए की आतिशबाजी, कई जगहों पर लगी आग... पूरी रात दौड़ती रही दमकलें

अस्पताल में विशेष व्यवस्था : सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने बताया कि किसी भी तरह के हादसे से निपटने के लिए ट्रॉमा सेंटर में अतिरिक्त आर्थोपेडिक चिकित्सक लगाए गए हैं, क्योंकि आम तौर पर पटाखों से जलने के मामले सबसे अधिक सामने आते हैं लेकिन एक्सीडेंट से जुड़े मामलों में भी वृद्धि देखने को मिलती है ऐसे में अस्पताल प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्था की गई है. हादसों की संभावनाओं को देखते हुए मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक, सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग से जुड़े हुए चिकित्सकों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है.

जयपुर. दीपावली का पर्व पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया. हालांकि प्रदेश के कुछ स्थानों पर दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर को बनाया गया था वहीं कुछ स्थानों पर आज दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. राजधानी जयपुर के अधिकतर स्थानों पर दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर को ही मनाया गया और इस दौरान जमकर आतिशबाज़ी की गई. आतिशबाज़ी के दौरान कई लोग घायल भी हुए जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में लाया गया.

ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने बताया कि दीपावली पर्व पर आतिशबाज़ी के दौरान क़रीब 7 मरीज़ घायल होकर इलाज के लिए पहुंचे जिनमें से पांच पुरुष एक बच्चा और एक महिला शामिल थी. पटाखे जलाने के दौरान ये लोग घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल में इलाज उपलब्ध कराया गया. हालांकि कुछ मरीज़ों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा में दिवाली की रात हुई करोड़ों रुपए की आतिशबाजी, कई जगहों पर लगी आग... पूरी रात दौड़ती रही दमकलें

अस्पताल में विशेष व्यवस्था : सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने बताया कि किसी भी तरह के हादसे से निपटने के लिए ट्रॉमा सेंटर में अतिरिक्त आर्थोपेडिक चिकित्सक लगाए गए हैं, क्योंकि आम तौर पर पटाखों से जलने के मामले सबसे अधिक सामने आते हैं लेकिन एक्सीडेंट से जुड़े मामलों में भी वृद्धि देखने को मिलती है ऐसे में अस्पताल प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्था की गई है. हादसों की संभावनाओं को देखते हुए मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक, सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग से जुड़े हुए चिकित्सकों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.