डीग (भरतपुर). जिले के कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को माल बेचने आए किसानों ने मंडी में स्थापित सरकारी लैब से ही जांच कराने के साथ ही व्यापारियों की ओर से की जा रही अनियमितताओं के विरोध में करीब दो घंटे तक जोरदार हंगामा किया. इस दौरान किसानों ने मंडी के मुख्य गेट पर ताला लगाकर बंद कर जमकर नारेबाजी के साथ ही प्रदर्शन करते हुए व्यापारियों की ओर से सरसों की मंडी के बाहर निजी लैब से जांच कराने का भी विरोध किया.
बता दें कि मंडी गेट की तालाबंदी और किसानों के प्रदर्शन की सूचना पर मंडी परिसर पहुंचे उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने किसानों के साथ बैठक कर उनसे समझाइस की. किसानों का आरोप था कि मंडी में सरसों की जांच के लिए सरकारी लैब स्थापित है, बावजूद व्यापारी मंडी से बाहर निजी लैबों से सरसों की जांच कराते है, और निजी लैब संचालकों से मिलीभगत कर व्यापारियों का शोषण करते हैं.
यह भी पढ़ें: Exclusive: सोशल मीडिया के जरिए हजारों लोगों तक मदद पहुंचा रही रूक्ष्मणी कुमारी
वहीं किसानों ने कहा कि सरसों खरीद के लिए व्यापारी कथित तौर पर किसान पर बाहर लैब से जांच कराने का दबाव बनाकर कहते हैं कि, मंडी में लगी लैब की रिपोर्ट सही नहीं है, इसलिए बाहर से जांच कराने के बाद ही माल की खरीद करेंगे. वहीं किसानों और व्यापारियों से हुई वार्ता के बाद उपखंड अधिकारी ने समझाइश के बाद सरसों की खरीद शुरू कराई.