कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र में किसानों की जीवनदायिनी कही जाने वाली गुड़गांवा कैनाल में हरियाणा से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पानी नहीं छोड़ा गया था. जिसके वजह से किसानों के सामने सिंचाई के लिए पानी की समस्या उत्पन्न हो रही थी. किसानों की मांग पर स्थानीय विधायक ने मुख्यमंत्री को इस मामले से अवगत कराया, जिसके बाद प्रशासनिक स्तर पर वार्ता हुई. अब किसानों की समस्या का समाधान हो गया है. गुड़गांवा कैनाल में पानी की आवक शुरू होने से किसानों में खुशी की लहर हैं.
पानी आने से अब किसानों की फसलों को फायदा होगा और वह अपने खेतों में सिंचाई कर सकेंगे. जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता चिंकी सैनी ने बताया कि अब लगातार गुड़गांवा कैनाल के जरिए पानी आता रहेगा और किसानों की समस्या का अब पूरी तरह से समाधान हो जाएगा. पानी लगातार क्षेत्रवासियों के लिए उपलब्ध रहेगा.
पढ़ेंः COVID-19: प्रदेश में Corona के 33 नए मामले, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,741 पर
वहीं, कामां विधायक जाहिदा खान ने बताया कि किसानों की पानी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर किसानों को पर्याप्त मात्रा में गुड़गांवा कैनाल का पानी छुड़वाया गया है. समय-समय पर किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अधिकारियों ने पानी छोड़ने में कुछ दिन की देरी कर दी, लेकिन उसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री सहित संबंधित अधिकारियों से वार्ता करते ही पानी आ गया है.