भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में लूट, चोरी, दुष्कर्म और फिरौती की वारदातें बढ़ती जा रही है. जिनको रोकने के लिए भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर उनको ज्ञापन दिया. साथ ही उनसे अपराधियों पर लगाम लगाने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की.
किसान नेता नेम सिंह ने कहा की जिले में फिरौती का दौर बढ़ता जा रहा है. चोर किसानों के ट्रेक्टर और पशुओं को चोरी कर ले जाते है. और उसके बदले किसानों से फिरौती मांगते है. किसान फिरौती देकर अपने चोरी गए ट्रेक्टर और पशुओं को लेकर के आते हैं.
किसानों लम्बे समय से ज्यादा पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग करते रहे है. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है. जिससे आपराधिक वारदातें ज्यादा बढ़ रही है.