भरतपुर. भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र में शादी के दौरान की गई फायरिंग में एक किसान को (Harsh firing case in Bharatpur) गोली लग गई. किसान अपने खेत से जा रहा था, तभी बारात में आए एक बाराती ने गोली चला दी, जिसमें किसान जख्मी हो गया. वहीं, गोली लगने के बाद किसान को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आरबीएम जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
घटना शुक्रवार देर रात की है. रुदावल थाना इलाके के मडोली (Bharatpur Harsh firing case) गांव में खानुआ से बारात आई हुई थी. कार में बैठा एक बाराती बंदूक से गोलियां चला रहा था. इतने में वहां से गुजर रहे हरिदत्त नाम के एक किसान को गोली लग गई. गोली लगने की सूचना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
रुदावल थाना प्रभारी प्रेम भास्कर ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली. फायरिंग करने वाले बाराती की तलाश की जा रही है.