नदबई (भरतपुर). नदबई के गांव लुलहारा में ग्राम सहकारी समिति में करीब 2 घंटे से खाद के लिए लाइन में खड़े किसान ने दम तोड़ दिया. शाहपुर गांव के किसान भगवान सिंह लाइन में खड़े-खड़े अचानक तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. घटना से किसानों के बीच अफरातफरी मच गई.
क्षेत्र में विगत लंबे समय से किसानों के पर्याप्त खाद न मिलने की समस्या बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार इस समस्या का समाधान करने में असफल साबित हो रही है. विगत कई महीनों से अन्नदाता खाद की समस्या को लेकर आवाज उठा रहे हैं. लुलहारा स्थित ग्राम सहकारी समिति पर खाद लेने के लिए सैकड़ों किसानों की भीड़ सुबह से ही एकत्रित थी. सुबह से लाइन में लगे हुए किसानों के बीच गांव शाहपुर निवासी भगवान सिंह पुत्र बदन सिंह भी था. काफी देर से खड़े रहने के कारण अचानक भगवान सिंह की तबीयत खराब हो गई और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर लखनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लखनपुर थाना प्रभारी पंजाब सिंह ने बताया कि सूचना मिली की गांव लुलहारा में खाद के लिए लाइन में खड़े एक किसान की मौत हो गई है. इस पर लखनपुर थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. नदबई सीएचसी की मोर्चरी में शव रखवा दिया गया. फिर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.