ETV Bharat / state

भरतपुरः पुरानी रंजिश को लेकर भिड़े दो भाइयों के परिवार, चार घायल

भरतपुर में कामां क्षेत्र के गांव बादली में दो भाइयों में खूनी भिड़ंत हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए.

bharatpur news  rajasthan news
कामां में दो भाइयों के परिवारों में हुई खूनी लड़ाई
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 5:06 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के गांव बादली में आपसी रंजिश को दो भाइयों में कहासुनी हो गई. बातों-बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए. जिन्हें कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

कामां में दो भाइयों के परिवारों में हुई खूनी लड़ाई

जानकारी के अनुसार, कामां क्षेत्र के बादली गांव में दो भाइयों जीतराम और छेली के परिवार किसी पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए. जिसमें जीतराम, जीतराम का पुत्र हरी सिंह, जीतराम की पुत्री रविता और जीतराम की पत्नी घायल हो गए. दोनों पक्षों में लड़ाई होती देख आसपाल के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और दोनों पक्षों को शांत कराया. साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए कामां के राजकीय अस्पताल में ले गए. लेकिन, जीतराम और उसकी पुत्री की हालात गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः दुष्कर्म मामले में हरियाणा की पीड़िता का हुआ मेडिकल, जानें

वहीं, कामां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, अभी किसी भी पक्ष की तरफ से मामला दर्ज नहीं कराया गया है. जिसपर पुलिस का कहना है कि, जल्द ही रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के गांव बादली में आपसी रंजिश को दो भाइयों में कहासुनी हो गई. बातों-बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए. जिन्हें कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

कामां में दो भाइयों के परिवारों में हुई खूनी लड़ाई

जानकारी के अनुसार, कामां क्षेत्र के बादली गांव में दो भाइयों जीतराम और छेली के परिवार किसी पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए. जिसमें जीतराम, जीतराम का पुत्र हरी सिंह, जीतराम की पुत्री रविता और जीतराम की पत्नी घायल हो गए. दोनों पक्षों में लड़ाई होती देख आसपाल के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और दोनों पक्षों को शांत कराया. साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए कामां के राजकीय अस्पताल में ले गए. लेकिन, जीतराम और उसकी पुत्री की हालात गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः दुष्कर्म मामले में हरियाणा की पीड़िता का हुआ मेडिकल, जानें

वहीं, कामां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, अभी किसी भी पक्ष की तरफ से मामला दर्ज नहीं कराया गया है. जिसपर पुलिस का कहना है कि, जल्द ही रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.