भरतपुर. अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हर वर्ग और हर उम्र के लोग राशि दान करने में लगे हुए हैं. जिले में ऐसे-ऐसे आस्थावान लोग भी हैं, जो वर्षों से राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए अपनी पाई-पाई जमा कर रहे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण सेवर क्षेत्र के सियाराम डांगी ने पेश किया है.
ताला ठीक करने का काम करने वाले सियाराम डांगी ने बताया कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के समय से ही वो हर दिन सवा रुपए गुल्लक में जमा कर रहे हैं. मई 2014 से हर दिन पैसा इकट्ठा कर रहे हैं, लेकिन गुल्लक में जमा कर रहे रुपयों का घर के काम में इस्तेमाल ना कर लें. इसलिए उन्होंने गुल्लक का ताला लगाकर उसकी चाबी पानी के 1 कुंड में फेंक दी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव : मंत्री धारीवाल के बयान पर किरण माहेश्वरी की बेटी का पलटवार, सुनिये क्या कहा
बीच में एक बार स्वास्थ्य ज्यादा खराब हुआ तो सियाराम डांगी को जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उस समय सियाराम ने अपने बच्चों को स्पष्ट बोल दिया कि गुल्लक का पैसा सिर्फ श्री राम मंदिर निर्माण के लिए काम में लेना है. बेटा संजय डांगी ने बताया कि कुछ दिन के उपचार के बाद पिता सियाराम डांगी स्वस्थ होकर घर लौट आए. अब श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने का शुभ अवसर मिला है. सियाराम ने अपने गुल्लक में जमा हुए 3072 रुपए विश्व हिंदू परिषद के नेता दीपक कुमार, ताराचंद आजाद आदि को सौंप दिए.