भरतपुर. विगत देर रात को पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दोनों ही तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. लेकिन फायरिंग करते हुए गो तस्कर गोवंश से भरे हुए ट्रक को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेतों में से फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने फरार गो तस्करों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई है. फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है.
मामला नदबई थाना क्षेत्र का है. यहां रात को गश्त कर रही क्यूआरटी टीम को सूचना मिली थी. कुछ गो तस्कर एक ट्रक में गोवंश को तस्करी कर नदबई से नगर होते हुए हरियाणा ले जा रहे हैं. यहां क्यूआरटी टीम और नदवई पुलिस मौके पर पहुंची. संयुक्त कार्रवाई करते हुए गो तस्करों के ट्रक का पीछा किया. नगर थाना क्षेत्र के गांव सुंदरावली के पास गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की. मगर फायरिंग करते हुए गो तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.
पढ़ें- भरतपुर में यहां लोगों ने पानी में बैठकर दिया धरना, जानें क्यों
फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण भी अपने घरों से बाहर आ गए. गो तस्करों को पकड़ने की कोशिश की. मगर फायरिंग के भय से ग्रामीणों को भी घरों में छुपकर अपनी जान बचानी पड़ी. पुलिस के अनुसार देर रात को पुलिस को सूचना मिली थी. कुछ गो तस्कर एक ट्रक में गोवंश को भरकर तस्करी कर ले जा रहे है. इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया. मगर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 19 गोवंश को मुक्त कराते हुए ट्रक को जब्त किया है.