ETV Bharat / state

भरतपुर: मुड़िया पूर्णिमा मेला की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने ली बैठक

भरतपुर में राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला की तैयारियों को लेकर डीग एसडीएम ने मथुरा जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र और एसएसपी शलभ माथुर ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागों के कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की. इस दौरान मथुरा एसएसपी ने कहा कि मेले की सुरक्षा व्यवस्थाएं ड्रोन कैमरो से भी की जाएंगी.

भरतपुर में मुड़िया मेला की तैयारियों को लेकर डीएम-एसएसपी ने ली बैठक
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 11:20 PM IST

डीग (भरतपुर). जिले के डीग के उपखंड गांव पूछरी के लौठा में राजकीय गुरू पूर्णिमा मेला को पालीथीन मुक्त कराने की जिला प्रशासन कवायद कर रहा है. राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला की तैयारियों को लेकर मथुरा जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र और एसएसपी शलभ माथुर ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागों के कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की. यह बैठक डीग एसडीएम के साथ आयोजित की गई.

बैठक में लोक निर्माण विभाग और जल निगम को सोमवार रात ही बचे कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए लापरवाही बरतने पर सस्पेंड करने की चेतावनी दी. बैठक में एसडीएम (डीग) साधू राम जाट ने राजस्थान अंतर्गत परिक्रमा मार्ग में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी. एसडीएम ने कहा कि उनके क्षेत्र में बगैर अनुमति के भंडारे और प्याऊ नहीं लगेंगे. मेले में पंचायती राज अधिकारी प्रीतम सिंह ने मेला के दौरान 17 किलो मीटर परिक्रमा मार्ग में सफाई के लिए 680 सफाईकर्मी तैनात करने की बात कही है.

Meeting on Bharatpur Mundia Mela
भरतपुर में मुड़िया मेला की तैयारियों को लेकर डीएम-एसएसपी ने ली बैठक

वहीं, बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोवर्धन विधायक कारिंदा सिंह ने जिला प्रशासन को मेले की चाक चौबंद व्यवस्थाएं करने का आह्वान किया. खाद्य विभाग के अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया. इस पर जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने खाद्य अधिकारियो को मेला उपरांत हटाने का आश्वासन दिया. विधायक द्वारा मेले के दौरान जेबकतरों और उठाईगीरों की समस्या को उठाते हुए गंभीरता से प्रतिबंध लगाने की बात कही.

बैठक में तीन परिक्रमा करने वाले संत वन बिहारी दास ने कच्ची परिक्रमा मार्ग में पड़ी छोटी-छोटी गिट्टियों की समस्या और चुभन से अवगत कराते हुये गिट्टियां अधिकारियों के आगे टेबल पर पटकी और परिक्रमा मार्ग में सड़ते दूध की दुर्गंध की समस्या से भी अवगत कराया. इस दौरान एसएसपी मथुरा शलभ माथुर ने कहा कि मेले की सुरक्षा व्यवस्थाएं ड्रोन कैमरो से भी की जाएंगी. जेबकतरों और उठाईगीरों को सादी वर्दी में पुलिस तैनात कर नियंत्रण किया जाएगा.

डीग (भरतपुर). जिले के डीग के उपखंड गांव पूछरी के लौठा में राजकीय गुरू पूर्णिमा मेला को पालीथीन मुक्त कराने की जिला प्रशासन कवायद कर रहा है. राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला की तैयारियों को लेकर मथुरा जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र और एसएसपी शलभ माथुर ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागों के कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की. यह बैठक डीग एसडीएम के साथ आयोजित की गई.

बैठक में लोक निर्माण विभाग और जल निगम को सोमवार रात ही बचे कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए लापरवाही बरतने पर सस्पेंड करने की चेतावनी दी. बैठक में एसडीएम (डीग) साधू राम जाट ने राजस्थान अंतर्गत परिक्रमा मार्ग में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी. एसडीएम ने कहा कि उनके क्षेत्र में बगैर अनुमति के भंडारे और प्याऊ नहीं लगेंगे. मेले में पंचायती राज अधिकारी प्रीतम सिंह ने मेला के दौरान 17 किलो मीटर परिक्रमा मार्ग में सफाई के लिए 680 सफाईकर्मी तैनात करने की बात कही है.

Meeting on Bharatpur Mundia Mela
भरतपुर में मुड़िया मेला की तैयारियों को लेकर डीएम-एसएसपी ने ली बैठक

वहीं, बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोवर्धन विधायक कारिंदा सिंह ने जिला प्रशासन को मेले की चाक चौबंद व्यवस्थाएं करने का आह्वान किया. खाद्य विभाग के अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया. इस पर जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने खाद्य अधिकारियो को मेला उपरांत हटाने का आश्वासन दिया. विधायक द्वारा मेले के दौरान जेबकतरों और उठाईगीरों की समस्या को उठाते हुए गंभीरता से प्रतिबंध लगाने की बात कही.

बैठक में तीन परिक्रमा करने वाले संत वन बिहारी दास ने कच्ची परिक्रमा मार्ग में पड़ी छोटी-छोटी गिट्टियों की समस्या और चुभन से अवगत कराते हुये गिट्टियां अधिकारियों के आगे टेबल पर पटकी और परिक्रमा मार्ग में सड़ते दूध की दुर्गंध की समस्या से भी अवगत कराया. इस दौरान एसएसपी मथुरा शलभ माथुर ने कहा कि मेले की सुरक्षा व्यवस्थाएं ड्रोन कैमरो से भी की जाएंगी. जेबकतरों और उठाईगीरों को सादी वर्दी में पुलिस तैनात कर नियंत्रण किया जाएगा.

Intro:nullBody:खबर डीग भरतपुर
10.07.2019


ईटीवी भारत के लिए संवाददाता मुकेश जांगिड़ की रिपोर्ट

वाइट एस डी एम साधु राम जाट

हैडलाइन :मुड़िया मेला की तैयारियों को लेकर डीएम-एसएसपी ने ली बैठक I

भरतपुर जिले के डीग के उपखंड गांव पूछरी के लौठा में :  राजकीय गुरू पूर्णिमा मेला को पालीथीन मुक्त कराने को जिला प्रशासन कवायद कर रहा है। राजकीय मुडिया पूर्णिमा मेला की तैयारियो को लेकर जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र  व एस एस पी शलभ माथुर ने राजस्थान व अधीनस्थ अधिकारियो के साथ बैठक कर विभागो के कार्यो की विन्दुवार समीक्षा की।
बैठक मे लोक निर्माण विभाग व जल निगम को सोमवार रात मै ही वचे कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुये लापरवाही वरतने पर सस्पैसन की चेतावनी दी। 

बैठक मे एस डी एम डीग साधू राम जाट ने राजस्थान अंतर्गत परिक्रमा मार्ग मै की गयी व्यवस्थाओ की जानकारी दी। एस डी एम ने कहा कि उनके क्षेत्र मै वगैर अनुमति के भंडारे व प्याऊ नही लगैगे। ।
मेला मे पंचायती राज अधिकारी प्रीतम सिंह ने मेला के दौरान 17 किलो मीटर परिक्रमा मार्ग मे सफाई के लिये 680 सफाई कर्मी तैनात करने की बात कही।


बैठक की अध्यक्षता करते हुये क्षेत्रीय विधायक ठा कारिंदा सिंह ने जिला प्रशासन को मेला की चाक चौवंद व्यवस्थायै करने का आह्वान किया।  खाद्य विभाग के अधिकारियो की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खडा किया। इस पर जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने खाद्य अधिकारियो को मेला उपरांत हटाने का आश्वासन दिया। विधायक द्वारा मेले के दौरान जेवकतरो व उठाईगीरो की समस्या को उठाते हुये गंभीरता से प्रतिबंध लगाने की बात उठायी। कहा कि मेले मे श्रद्धालू सोचता है कि उसकी जेव कैसे वचे।


बैठक मे तीन परिक्रमा करने वाले संत वन विहारी दास ने कच्ची परिक्रमा मार्ग मे पडी छोटी छोटी गिट्टियो की समस्या व चुभन से अवगत कराते हुये गिट्टिया अधिकारियो के आगे टेविल पर पटकी।  तथा परिक्रमा मार्ग मे सडते दूध की दुर्गंध की समस्या से अवगत कराया।

एस एस पी मथुरा शलभ माथुर ने कहा कि मेले की सुरक्षा व्यवस्थायै ड्रोन कैमरो से भी की जायेगी। तथा जेब कतरो व उठाईगीरो पर साधा वर्दी मे फोर्स तैनात कर नियंत्रण किया जायेगा।

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी राम निवास , अपर जिलाधिकारी वित्त बृजेश कुमार ,अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश चंद त्रिपाठी , एस पी ट्रैफिक डा बृजेश कुमार , एस पी देहात आदित्य कुमार शुक्ला , सी एम ओ डा शेर सिंह , सचिव विप्रा ईश्वर चंद , एस डी एम गोवर्धन नागेन्द्र सिंह , चैयरमैन गोवर्धन खैम चंद शर्मा , चैयरमैन राधाकुण्ड टिमटू , ई ओ रजनीश शर्मा , पूर्व चैयरमैन राम भरोसी पाठक , व्यापार मंडल महामंत्री गणेश पहलवान , अध्यक्ष संजू लाला , वसपा नेता रामबाबू सैनी , श्री राधा श्याम सुन्दर मंदिर के महंत राम कृष्ण दास , रघुनाथ दास गद्दी के महंत केशव दास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.