भरतपुर. कहते हैं इंसान पैसों से नहीं, बल्कि दिल से अमीर होना चाहिए. ऐसा ही एक वाकया भरतपुर में भी देखने को मिला. जहां जिले में रहने वाले दिव्यांग गुलाब सिंह ने रोड पर पड़े 67 हजार रुपयों से भरा बैग एक महिला को लौटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है.
बता दें कि चिकसाना थाना क्षेत्र के नगला दूल्हेराम निवासी 55 वर्षीय गुलाब सिंह गैस एजेंसी में मजदूरी का काम करते हैं. सोमवार को शहर की गीता कॉलोनी रोड पर उसे एक अज्ञात बैग पड़ा हुआ मिला.
जब गुलाब सिंह ने घर पहुंचकर बैग खोलकर देखा तो, उसमें 67, 735 रुपए, पोस्ट ऑफिस की पासबुक, एक मोबाइल और अन्य कागजात मिले. उधर, पीड़ित महिला चंद्ररेखा ने पैसों से भरे बैग के खोने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बैग तलाशी के लिए नाकाबंदी कराई और मोबाइल की लोकेशन के लिए साइक्लोन सेल भरतपुर को भी निर्देश दिए.
पढ़ें: आयुर्वेद विभाग के खाली पड़े हैं अधिकतर पद...विधानसभा में पूछे प्रश्न के जवाब में हुआ खुलासा
पुलिस टीम ने पीड़ित महिला के मोबाइल पर कॉल किया. जिसपर गुलाब सिंह ने कॉल अटेंड करके सारी जानकारी कंफर्म करके महिला और पुलिस टीम को घर पर बुलाकर पैसों से भरा बैग और अन्य कागजात व सामान लौटा दिया. हांलाकि गुलाब सिंह मजदूरी के साथ पोस्ट ऑफिस के आरडी का भी काम करता है, इसलिए महिला को पहचान गया. पीड़िता और पुलिस ने गुलाब की ईमानदारी के लिए आभार जताया है.