भरतपुर. धौलपुर की एसीबी टीम ने जिले के लखनपुर थाना प्रभारी रामवतार बैरवा को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. धौलपुर एसीबी एएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी एसएचओ ने पीड़ित फरियादी से धोखाधड़ी के मामले में पूरी मदद करने की एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी.
एएसपी ने बताया कि शनिवार को एसीबी धौलपुर टीम ने एसएचओ को रिश्वत राशि के साथ ट्रैप कर लिया है. फिलहाल एसीबी टीम की कार्रवाई जारी है. उन्होंने बताया कि मई निवासी पीड़ित फरियादी देवेंद्र सिंह ने एसीबी में शिकायत की थी. फरियादी ने शिकायत में लिखा था कि उसने 4 लाख 35 हजार रुपए का शहद बेचा था, लेकिन उसके साथ धोखाधड़ी हो गई और पैसा नहीं मिला. इस संबंध में पीड़ित ने लखनपुर थाना में मामला दर्ज कराया था.
पहले मांगी 25 हजार की रिश्वतः एसीबी एएसपी ने बताया कि पीड़ित धोखाधड़ी के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसएचओ रामवतार बैरवा से मिला. एसएचओ रामवतार ने पीड़ित को मामले में पूरी मदद करने की एवज में 25 हजार की रिश्वत मांगी. बाद में एसएचओ 20 हजार की रिश्वत पर राजी हो गया. पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी. धीलपुर एसीबी टीम ने शुक्रवार को शिकायत का सत्यापन किया. शिकायत का सत्यापन होने के बाद शनिवार को धौलपुर एसीबी टीम ने एएसपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आरोपी एसएचओ रामवतार बैरवा को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों दबोच लिया.