डीग (भरतपुर). कस्बा पुलिस ने लॉकडाउन के नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की. बेवजह बाइक पर घूमने वालों के टायर पंचर कर दिए. तहसीलदार सोहन सिंह नरूका और थाना प्रभारी गणपतराम के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई.
इस दौरान दुपहिया वाहनों और बेवजह पैदल घूमने वालों लोगों को पुलिस ने फटकार लगाई. पहले तो उन्हें समझाया और जब नहीं माने तो वाहनों की हवा निकाल दी. इस मौके पर पुलिसकर्मियों सहित तहसील के कर्मचारी भी मौजूद रहे. इस कार्रवाई को होते देख फालतू घूमने वाले दुपहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और वह वाहनों को छोड़कर भागने लगे.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर : ANM को धमकाने वाला प्रिंसिपल निकला कोरोना पॉजिटिव
थाना प्रभारी गणपतराम तहसीलदार सोहन सिंह नरूका ने बताया कि बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ अब सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और हो सकेगा तो चालान भी काटे जाएंगे.